‘न्याय’ योजना से सबसे ज्यादा बेरोजगारों को होगा फायदा: राहुल गांधी

‘न्याय’ योजना से सबसे ज्यादा बेरोजगारों को होगा फायदा: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी

जालोर/भाषा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उनकी पार्टी की प्रस्तावित न्यूनतम आय (न्याय) योजना से सबसे अधिक फायदा देश के बेरोजगार युवाओं को होगा।

राहुल ने जालोर में एक चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस ने देश के सबसे गरीब पांच करोड़ परिवारों को हर माह 6000 रुपए की राशि उनके बैंक खाते में डालने की ऐतिहासिक योजना प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ विचार विमर्श के साथ तैयार की है।

उन्होंने कहा कि इस योजना का फायदा न केवल देश के सबसे गरीब 25 करोड़ नागरिकों को बल्कि किसानों, छोटे दुकानदारों और सबसे अधिक बेरोजगार युवाओं को होगा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि न्याय योजना के जरिए बंटने वाले पैसे से देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटेगी और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस एक साल में 22 लाख युवाओं को वह सरकारी नौकरियां देगी जो पद फिलहाल खाली हैं।

राहुल ने नोटबंदी और ‘गब्बरसिंह टैक्स’ (जीएसटी) को गरीबों की जेब से पैसा छीनने का तरीका बताया। उन्होंने पिछले पांच साल में देश के लोगों के साथ अन्याय होने का भी आरोप लगाया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब न्यूनतम 1,000 रुपए प्रतिमाह मिलेगी राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन अब न्यूनतम 1,000 रुपए प्रतिमाह मिलेगी
बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए राशि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी
कर्नाटकः जद (एस) विधायक एसआर श्रीनिवास ने दिया इस्तीफा, इस पार्टी में होंगे शामिल
कर्नाटकः रिश्वत मामले में न्यायालय ने भाजपा विधायक की अग्रिम जमानत के खिलाफ याचिका पर जवाब मांगा
राजस्थान सरकार ‘अनुपयोगी’, भाजपा जीतेगी अगला विधानसभा चुनावः सीपी जोशी
राहुल गांधी देश को बदनाम करने का कोई अवसर नहीं छोड़ना चाहतेः भाजपा
भारत में 134 दिन बाद कोरोना के उपचाराधीन मरीज़ों की संख्या 10 हजार के पार
आशंकाओं का निवारण करें