
‘न्याय’ योजना से सबसे ज्यादा बेरोजगारों को होगा फायदा: राहुल गांधी
‘न्याय’ योजना से सबसे ज्यादा बेरोजगारों को होगा फायदा: राहुल गांधी
जालोर/भाषा। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि उनकी पार्टी की प्रस्तावित न्यूनतम आय (न्याय) योजना से सबसे अधिक फायदा देश के बेरोजगार युवाओं को होगा।
राहुल ने जालोर में एक चुनावी सभा में कहा कि कांग्रेस ने देश के सबसे गरीब पांच करोड़ परिवारों को हर माह 6000 रुपए की राशि उनके बैंक खाते में डालने की ऐतिहासिक योजना प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ विचार विमर्श के साथ तैयार की है।
उन्होंने कहा कि इस योजना का फायदा न केवल देश के सबसे गरीब 25 करोड़ नागरिकों को बल्कि किसानों, छोटे दुकानदारों और सबसे अधिक बेरोजगार युवाओं को होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि न्याय योजना के जरिए बंटने वाले पैसे से देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटेगी और बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर कांग्रेस एक साल में 22 लाख युवाओं को वह सरकारी नौकरियां देगी जो पद फिलहाल खाली हैं।
राहुल ने नोटबंदी और ‘गब्बरसिंह टैक्स’ (जीएसटी) को गरीबों की जेब से पैसा छीनने का तरीका बताया। उन्होंने पिछले पांच साल में देश के लोगों के साथ अन्याय होने का भी आरोप लगाया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List