
पुंछ जिले के 3 सेक्टरों में पाकिस्तानी फौज ने की गोलाबारी, भारतीय सैनिकों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
On
पुंछ जिले के 3 सेक्टरों में पाकिस्तानी फौज ने की गोलाबारी, भारतीय सैनिकों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
जम्मू/भाषा। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास स्थित तीन सेक्टरों में गोलीबारी और गोलाबारी करके शनिवार को संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया।
रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुबह सवा नौ बजे सीमापार से शाहपुर, किरनी और डेगवार सेक्टरों में गोलीबारी और गोलाबारी शुरू हुई।
उन्होंने बताया कि नियंत्रण रेखा की रक्षा कर रहे भारतीय सैनिकों ने सीमापार से होने वाली गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।
उन्होंने बताया कि अंतिम सूचना मिलने तक सीमापार से गोलाबारी और भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई जारी थी। प्रवक्ता ने बताया कि भारत की ओर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

लिंगायत समुदाय को सामाजिक और राजनीतिक रूप से दिशा देने में मठ भी प्रभावशाली भूमिका निभाते हैं
Comment List