
प्रियंका ने योगी सरकार से पूछा, किन-किन विभागों का पैसा डिफॉल्टर कंपनियों में लगा है
प्रियंका ने योगी सरकार से पूछा, किन-किन विभागों का पैसा डिफॉल्टर कंपनियों में लगा है
नई दिल्ली/भाषा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कथित ईपीएफ घोटाला को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधा और पूछा कि किन-किन विभागों का पैसा डिफॉल्टर कंपनियों में लगा है। उत्तर प्रदेश विद्युत निगम के कर्मचारियों की भविष्य निधि का करीब 2600 करोड़ रुपया संकट का सामना कर रही डीएचएफएल में निवेश किए जाने का खुलासा हुआ है। विपक्ष इस मामले में लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साध रहा है।
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने डीएचएफएल में निवेश की सीबीआई जांच कराने की सिफारिश की है। प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट में आरोप लगाया, एक खबर के अनुसार भाजपा सरकार बनने के बाद 24 मार्च 2017 को विद्युत निगम के कर्मियों का पैसा डिफॉल्टर कम्पनी डीएचएफएल में लगा। कांग्रेस महासचिव ने कहा, सवाल ये है कि भाजपा सरकार दो साल तक चुप क्यों बैठी रही ? कर्मचारियों को ये बताइए कि उनकी गाढ़ी कमाई कैसे मिलेगी ? और किन-किन विभागों का पैसा डिफॉल्टर कम्पनियों में लगा है ? सारी चीजें अभी सामने लाइए। उन्होंने कहा कि जवाब तो देना ही होगा, मेहनत की गाढ़ी कमाई का सवाल है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List