सिंगापुर से आए कारोबारी मुंबई के मैनहोल में गिरकर जख्मी, कहा- नर्क जैसी अनुभूति हुई, नई ज़िंदगी मिली
सिंगापुर से आए कारोबारी मुंबई के मैनहोल में गिरकर जख्मी, कहा- नर्क जैसी अनुभूति हुई, नई ज़िंदगी मिली
मुंबई/दक्षिण भारत। माया नगरी मुंबई यूं तो अपनी आसमान छूती इमारतों, कारोबारी गतिविधियों और सांस्कृतिक विविधता के लिए जानी जाती है, लेकिन आज भी इसे कुछ मूलभूत सुविधाओं का इंतजार है। खासतौर पर मुंबई की सीवर व्यवस्था को बेहतर करने की बहुत जरूरत है।
सिंगापुर की एक कंपनी के मालिक कारोबार के सिलसिले में जब मुंबई आए तो एक मैनहोल में गिर गए। घटना 25 अप्रैल की है जब समीर अरोड़ा नामक कारोबारी मुंबई आए थे। वे लोअर परेल स्थित एक बड़े मॉल के बाहर खड़े थे। वहां मैनहोल खुला होने की वजह से वे उसमें गिर गए। इससे समीर को चोटें भी आईं।मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। इसके बाद एक बार फिर मुंबई की सड़कों और सीवर का मुद्दा चर्चा में आ गया है। इस संबंध में समीर ने भी ट्वीट किया और कहा कि सीवर में उन्हें नर्क जैसी अनुभूति हुई। ऐसा महसूस हो रहा था कि चंद सेकंड में ही लापता हो गया हूं। समीर ने बताया कि उन्हें ‘नई ज़िंदगी’ मिली है। सीवर के आकार की वजह से वे बाहर निकलने में कामयाब रहे।
एक अन्य ट्वीट में समीर ने लिखा, ‘ज़िंदगी में हमेशा सतर्क रहें और सावधानी बरतें। ये है मुंबई मेरी जान, जो लेने ही वाली थी मेरी जान।’
I am fine. Only minor scratches for which I got an injection.
Basically I was able to-how I don't know- hold on to the 2 sides while being inside till chest level and then got pulled out.Thank you all and thank God. https://t.co/P6ruJUwkhk
— Samir Arora (@Iamsamirarora) April 26, 2019
कारोबारी समीर का मोबाइल फोन सीवर में ही रह गया। इस पर उन्होंने कहा है कि यदि बीएमसी को वह फोन मिले तो उनकी ओर से शुभकामनाओं के साथ उसे भी अपने पास ही रख ले। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब मुंबई में ऐसा हादसा हुआ है। इससे पहले भी कई लोग मैनहोल में गिरकर जख्मी हो चुके हैं। खासकर बरसात के मौसम में आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अगस्त 2017 में एक डॉक्टर अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित सीवर में गिर गए थे और उनकी मौत हो गई। इसके बावजूद संबंधित अधिकारी उदासीन हैं।
देश-दुनिया की हर ख़बर से जुड़ी जानकारी पाएं FaceBook पर, अभी LIKE करें हमारा पेज.