सेना प्रमुख ने रेगिस्तान में चल रहे ‘हमेशा विजयी’ युद्धाभ्यास की समीक्षा की
सेना प्रमुख ने रेगिस्तान में चल रहे ‘हमेशा विजयी’ युद्धाभ्यास की समीक्षा की
जयपुर। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सेना की दक्षिणी कमान की ओर सेना और वायुसेना द्वारा रेगिस्तान में गुरुवार और शुक्रवार को किए गए युद्धाभ्यास की समीक्षा की।दक्षिण कमान की ओर से हमेशा विजयी युद्धाभ्यास गत १६ दिसम्बर से शुरू किया गया था और शुक्रवार को इस युद्धाभ्यास का समापन हुआ।सेना प्रवक्ता लेफटिनेंट कर्नल मनीष ओझा ने बताया कि युद्धाभ्यास के दौरान निगरानी और नेटवर्क को केन्द्र बनाकर भूमि और हवाई आधारित निगरानी उपकरण लगाए गए ताकि उनसे सूचना प्राप्त करके कंमाडरो को ब़डे पैमाने पर जानकारी दी जा सके। इसके अलावा कई इलेक्ट्रोनिक युद्ध उपकरण और अन्य फोर्स मल्टीप्लायर्स तकनीक में शामिल किए गए हैं जिससे विरोधी के बारे में सूचना प्राप्त कर शीघ्र कार्रवाई की जा सके।उन्होंने बताया कि मध्यम और लम्बी दूरी के हथियारों के साथ-साथ वायु शक्ति का प्रयोग दुश्मन को नेस्तनाबूत करने के लिए किया गया। इस युद्धाभ्यास में सेना और वायुसेना ने एक साथ काम करके एकजुटता का शानदार उदाहरण पेश किया।सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने युद्धाभ्यास को बारीकी से देखने के बाद युद्ध की तैयारी और ऑपरेशनल युद्धाभ्यास के साथ योजना बनाने के लिए सराहना की और अभ्यास के दौरान सैनिकों द्वारा प्राप्त उच्चतम प्रशिक्षण के लिए सेना की प्रशंसा की।दक्षिण कमान के सेना कमांडर लेफटिनेंट जनरल डी आर सोनी ने बताया कि इस अभ्यास के दौरान कई महत्वपूर्ण पहलुओं का परीक्षण किया गया तथा कई महत्वपूर्ण सीख ली गई जो सेना की ऑपरेशनल योजनाओं और कार्यप्रणालियों को सरल एवं कारगर बनाएगी।दक्षिण कमान की सेना के कौशल पर विश्वास व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में आवश्यकता प़डने पर दक्षिणी कमान अपने साहस का परिचय देगा।
About The Author
Related Posts
Latest News
