लॉकडाउन का उल्लंघन कर बदरीनाथ जा रहे उप्र के विधायक अमनमणि के खिलाफ उत्तराखंड में मुकदमा

लॉकडाउन का उल्लंघन कर बदरीनाथ जा रहे उप्र के विधायक अमनमणि के खिलाफ उत्तराखंड में मुकदमा

देहरादून/गोपेश्वर/भाषा। बदरीनाथ-केदारनाथ की यात्रा पर जा रहे उत्तर प्रदेश के विधायक अमनमणि त्रिपाठी के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने के लिए मुकदमा दर्ज कर लिया है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून-व्यवस्था) अशोक कुमार ने बताया कि त्रिपाठी और उनके 10 साथियों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम और महामारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि रविवार रात टिहरी जिले के मुनि की रेती पुलिस थाने में विधायक और उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और उन्हें 41 ए का नोटिस जारी करने के बाद वापस जाने दिया गया। इससे पहले, अमनमणि अपने 10 साथियों के साथ तीन गाड़ियों के काफिले के साथ रविवार को बदरीनाथ जा रहे थे लेकिन चमोली जिला प्रशासन ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया।

कारों के काफिले के चमोली की सीमा में पहुंचे जहां गौचर स्थित कोरोना जांच चौकी पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 14 दिन की पृथक-वास की अवधि पूरी न किए जाने पर जिले में प्रवेश न करने के नियमों का हवाला देते हुए उन्हें रोक दिया।

लेकिन उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश तथा देहरादून के जिलाधिकारी की अनुमति का हवाला देकर त्रिपाठी वहां से आगे निकल गए। हालांकि, बाद में पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें कर्णप्रयाग के पास अवरोधक लगा कर रोका और लौटा दिया।

कर्णप्रयाग के उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने दूरभाष पर बताया कि बदरीनाथ मंदिर के कपाट अभी बंद होने के कारण विधायक त्रिपाठी और उनके दल को कर्णप्रयाग से वापस भेजा गया। गौचर स्थित स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार, अमनमणि और उनके दल ने कोटद्वार से उत्तराखंड में प्रवेश किया और पौड़ी, श्रीनगर तथा रुद्रप्रयाग से होते हुए चमोली की सीमा में प्रवेश किया था।

कोरोना संकट के चलते लागू लॉकडाउन के कारण बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने की तिथि 30 अप्रैल से 15 दिन आगे खिसकाकर 15 मई कर दी गई है जबकि गढ़वाल हिमालय के चारधामों में से तीन धामों में कपाट खोले जाने के बावजूद तीर्थयात्रियों को आने की अनुमति नहीं है। अमनमणि चर्चित मधुमिता शुक्ला हत्याकांड में सजा काट रहे पूर्व विधायक एवं बाहुबली नेता अमरमणि त्रिपाठी के बेटे हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

इंडोनेशिया : माउंट मरापी ज्वालामुखी में हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 23 हुई इंडोनेशिया : माउंट मरापी ज्वालामुखी में हुए विस्फोट में मृतकों की संख्या बढ़कर 23 हुई
बातू पलानो(इंडोनेशिया)/ एपी। इंडोनेशिया के माउंट मरापी में हुए ज्वालामुखी विस्फोट में मृतक संख्या बढ़कर 23 हो गई है और...
लोकसभा चुनाव में भाजपा के ‘हैट्रिक की गारंटी’ : मोदी
घुसपैठ पर लगाम
पाक-बांग्लादेश सीमाओं पर खुली जगहों को अगले दो साल में पाट दिया जाएगा: शाह
कतर में फांसी की सजा पाए पूर्व नौसैनिकों के बारे में क्या बोले नौसेना प्रमुख?
जनता के पास अब भी 2,000 रुपए के इतने नोट मौजूद!
जम्मू-कश्मीर: मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी ढेर