महबूबा के विवादित बयान पर कुमार विश्वास की नसीहत- यह 1947 वाला भारत नहीं, सुधर जाओ बुआ!
महबूबा के विवादित बयान पर कुमार विश्वास की नसीहत- यह 1947 वाला भारत नहीं, सुधर जाओ बुआ!
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती द्वारा अनुच्छेद 370 को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद अब कवि कुमार विश्वास ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ‘बुआ, ये 1947 वाला भारत नहीं है, जो तुम जैसों की घुड़की में आकर मानचित्र की कोई और काट-छांट के बारे में सोचेगा भी। बल्कि अब जो भी नेता ऐसी बात करेगा, यह देश उन सबको जड़ से काट-छांट देगा! वक्त रहते सुधर जाओ। कहीं बाद में वक्त ही न रहे।
गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती कहा था कि यदि अनुच्छेद 370 को खत्म किया तो जम्मू-कश्मीर से भारत का रिश्ता भी खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि फिर तो आपको दोबारा जम्मू-कश्मीर और हिंदुस्तान का रिश्ता बनाना पड़ेगा। फिर तो नई शर्तें होंगी। क्या आप उसके लिए तैयार हैं?महबूबा ने जम्मू-कश्मीर को एक मुस्लिम मैजोरिटी स्टेट बताते हुए कहा कि किन शर्तों पर हम मिलना भी चाहेंगे या नहीं मिलना चाहेंगे! क्योंकि शर्त पर दोबारा सोचना पड़ेगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें इस पर गौर करना चाहिए। यह कोई आसान बात नहीं है। अगर 370 को खत्म करोगे तो जम्मू-कश्मीर के साथ आपका रिश्ता खत्म हो जाएगा। महबूबा के इस बयान पर देशभर से कड़ी प्रतिक्रियाएं आईं।
About The Author
Related Posts
Latest News
