जनता ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फें कने का मन बनाया : शिवराज चौहान

जनता ने कांग्रेस सरकार को उखाड़ फें कने का मन बनाया : शिवराज चौहान

मैसूरु/दक्षिण भारतमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया है कि कर्नाटक के मतदाताओं ने राज्य की कांग्रेस पार्टी की सरकार को उखा़ड फेंकने का मन बना लिया है और १५ मई को नतीजे आने पर बीएस येड्डीयुरप्पा की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बहुमत से सरकार बनायेगी। कर्नाटक विधानसभा के १२ मई को होने वाले चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन आज यहां संवाददाता सम्मेलन में श्री चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सिद्दरामैया सरकार सुशासन देने की बजाय समाज को विभाजित करने की राह पर चलती रही। राज्य की कांग्रेस सरकार ने मतदाताओं के सामने भाजपा शासित राज्यों की झूठी खराब स्थिति रखने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि भाजपा को कांग्रेस दलित विरोधी सिद्ध करने में जुटी रही। भाजपा शासित राज्यों में अप्रिय घटनाओं को कर्नाटक के मतदाताओं के समक्ष ऐसे पेश किया गया कि जिससे खराब छवि बने। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में घटित अप्रिय घटनाओं को कांग्रेस ने अपने राजनीतिक लाभ के इस्तेमाल करने का कोई मौका नहीं चूका।कर्नाटक में भाजपा के सत्ता में आने का विश्वास व्यक्त करते हुए शिवराज ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए हमारे पक्ष में तीन मुख्य बातें नेतृत्व, संगठन और आदर्श हैं। इसके अलावा केन्द्र सरकार का विकास का एजेंडा भी भाजपा की जीत में मुख्य भूमिका निभायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के महापुरुषों स्वामी विवेकानंद, सरदार वल्लभाई पटेल और महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने की दिशा में काम कर रहे हैं। मोदी की मेहनत से देश की राजनीतिमें एक नए युग की शुरुआत हुई है जो विकास के पथ पर तेजी से आगे ले जायेगा। चौहान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की सरकार कर्नाटक में धर्मों को बांटने और सत्ता में आने के लिए तुष्टिकरण की नीति में लिप्त है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अगले वर्ष प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी उठाने के बयान को मजाक बताते हुए श्री चौहान ने कहा कि उनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के जरिये रोजगार के काफी अवसर पैदा करने की दिशा में कदम उठाये। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ने ब़डी संख्या में लोगों को स्वरोजगार बनाने में मदद की। कर्नाटक के चुनाव परिणाम का मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में किसी प्रकार के प्रभाव से इन्कार करते हुए चौहान ने कहा कि वह अपने राज्य में किए गए विकास और सफलताओं के बूते चुनाव जीतेंगे। चौहान ने भाजपा के पक्ष में मतदाताओं से अपील करने के लिए शहर के विभिन्न इलाकों में रोड शो में भी हिस्सा लिया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download