क्या कहना चाहती है धरती? इस देश में एक हफ्ते में आए 127 भूकंप!

कुल भूकंपों में से दो की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 थी

क्या कहना चाहती है धरती? इस देश में एक हफ्ते में आए 127 भूकंप!

Photo: PixaBay

तेहरान/दक्षिण भारत। ईरान में 31 मई से 6 जून तक कुल 127 भूकंप दर्ज किए गए हैं। तेहरान विश्वविद्यालय के भूभौतिकी संस्थान के भूकंपीय नेटवर्क ने यह जानकारी दी है। तेहरान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, देश में 3 से कम तीव्रता वाले 110 भूकंप, 3 से 4 के बीच तीव्रता वाले 15 भूकंप तथा 4 से 5 के बीच तीव्रता वाले दो भूकंप आए हैं।

Dakshin Bharat at Google News
रिपोर्ट के अनुसार, कुल भूकंपों में से दो की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 थी, जो 2 जून को खोरासन रजावी और चहारमहल-बख्तियारी प्रांतों में आए थे। ईरान के प्रांतों में, इस्फ़हान में 21 भूकंपों के साथ सबसे अधिक भूकंप आए। इसके बाद चहारमहल-बख्तियारी और खुज़स्तान में क्रमशः 13 और 10 भूकंप आए।

तेहरान टाइम्स के अनुसार, इसी अवधि में तेहरान प्रांत में एक भूकंप आया। पूर्वी अजरबैजान, अल्बोर्ज़, इलम, ज़ंजन, हमीदान, क़ोम, काज़्विन, कोर्डेस्तान और लोरेस्टन प्रांतों में कोई भूकंप दर्ज नहीं किया गया।

तेहरान विश्वविद्यालय के भूभौतिकी संस्थान के भूकंपीय नेटवर्क के अनुसार पिछले कैलेंडर वर्ष (मार्च 2024 - मार्च 2025) में देशभर में कुल 6,272 भूकंप दर्ज किए गए। पंजीकृत भूकंपों में से 150 रिक्टर पैमाने पर 4 से अधिक तीव्रता के थे। ईरान में हर महीने 4.5 से अधिक तीव्रता वाले कम से कम पांच भूकंप आते थे।

रिपोर्ट में बताया गया कि ईरानी पठार दुनिया के एक बहुत ही भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में स्थित है और न केवल अपने बड़े विनाशकारी भूकंपों के लिए जाना जाता है, बल्कि प्राकृतिक आपदाओं, विशेष रूप से भूकंप से संबंधित आपदाओं के लिए भी जाना जाता है।

इसके अनुसार, विश्व में लगभग 2 प्रतिशत भूकंप ईरान में आते हैं, लेकिन 20वीं शताब्दी के दौरान विश्व में आए भूकंपों में से 6 प्रतिशत से अधिक पीड़ित ईरानी भूकंपों के कारण हुए।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download