'इसरो, एआई, महिला दिवस, मोटापे की समस्या' ... 'मन की बात' में यह बोले मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति में बेटियों का सम्मान सर्वोपरि रहा है

'इसरो, एआई, महिला दिवस, मोटापे की समस्या' ... 'मन की बात' में यह बोले मोदी

Photo: narendramodi FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देशवासियों के साथ 'मन की बात' की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले महीने देश इसरो के 100वें रॉकेट की लॉन्चिंग का साक्षी बना। यह केवल एक नंबर नहीं है, बल्कि इससे अंतरिक्ष विज्ञान में में नित नई ऊंचाइयों को छूने के हमारे संकल्प का भी पता चलता है। 

Dakshin Bharat at Google News
इसरो की सफलताओं का दायरा काफी बड़ा रहा है। बीते 10 वर्षों में ही करीब 460 उपग्रह लॉन्च किए गए हैं और इसमें दूसरे देशों के भी बहुत सारे उपग्रह शामिल हैं। हाल के वर्षों की एक बड़ी बात यह भी रही है कि अंतरिक्ष वैज्ञानिकों की हमारी टीम में नारी शक्ति की भागीदारी लगातार बढ़ रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले कुछ ही दिनों में हम 'राष्ट्रीय विज्ञान दिवस' मनाने जा रहे हैं। हमारे बच्चों का, युवाओं की विज्ञान में रुचि और पैसन होना बहुत मायने रखता है। इसे लेकर मेरे पास एक आइडिया है, जिसे आप 'वन डे एज ए साइंटिस्ट' कह सकते हैं, यानी आप अपना एक दिन एक वैज्ञानिक के रूप में बिताकर देखें।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक और क्षेत्र है, जिसमें भारत तेजी से अपनी मजबूत पहचान बना रहा है -यह क्षेत्र है एआई। हाल में, मैं एआई के एक बड़े सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पेरिस गया था। वहां दुनिया ने इस सेक्टर में भारत की प्रगति की खूब सराहना की।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी संस्कृति में बेटियों का सम्मान सर्वोपरि रहा है। देश की मातृ-शक्ति ने हमारे स्वतंत्रता संग्राम और संविधान के निर्माण में भी बड़ी भूमिका निभाई है। इस बार महिला दिवस पर मैं एक ऐसी पहल करने जा रहा हूं, जो हमारी नारी-शक्ति को समर्पित होगी। इस विशेष अवसर पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को देश की कुछ प्रेरणादायक महिलाएं को, एक दिन के लिए सौंपने जा रहा हूं। आठ मार्च को, वे अपने कार्य और अनुभवों को देशवासियों के साथ साझा करेंगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे बहुत से खिलाड़ी 'खेलो-इंडिया' अभियान की देन हैं। हिमाचल प्रदेश के सावन बरवाल, महाराष्ट्र के किरण मात्रे, तेजस शिरसे या आंध्र प्रदेश की ज्योति याराजी, सबने देश को नई उम्मीदें दी हैं। उत्तर प्रदेश के भालाफेंक खिलाड़ी सचिन यादव और हरियाणा की हाई जंपर पूजा और कर्नाटक की तैराक धिनिधि देसिन्धु ने देशवासियों का दिल जीता।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार के राष्ट्रीय खेलों में टीनेज चैंपियन, उनका नंबर हैरान करने वाला है। मुझे खुशी है कि हमारे युवा एथलीटों के दृढ़ निश्चय और अनुशासन के साथ भारत आज वैश्विक खेल महाशक्ति बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक फिट और हैल्दी नेशन बनने के लिए हमें मोटापे की समस्या से निपटना ही होगा। एक अध्ययन के मुताबिक, आज हर आठ में से एक व्यक्ति मोटापे की समस्या से परेशान है। बीते वर्षों में मोटापे के मामले दोगुने हो गए हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि बच्चों में भी मोटापे की समस्या चार गुणा बढ़ गई है।

इसलिए, आप तय कर लीजिए कि हर महीने 10 प्रतिशत कम तेल उपयोग करेंगे। आप तय कर सकते हैं कि जो तेल खाने के लिए खरीदा जाता है, खरीदते समय ही अब 10 प्रतिशत कम खरीदेंगे। यह मोटापा कम करने की दिशा में अहम कदम होगा। अपने खान-पान में छोटे-छोटे बदलाव करके, हम हमारे भविष्य को ज्यादा मजबूत, फिट और रोगमुक्त बना सकते हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download