कैसे हुआ पश्चिम बंगाल में इतना बड़ा रेल हादसा? जायजा लेने के लिए पहुंचे रेल मंत्री वैष्णव
प्रथम दृष्टया इसका कारण मानवीय भूल लगती है
Photo: @AshwiniVaishnaw X account
कोलकाता/दक्षिण भारत। पश्चिम बंगाल में सोमवार को हुए एक रेल हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 25 लोग घायल हुए हैं।
यह हादसा सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास रंगापानी में उस समय हुआ, जब एक मालगाड़ी सियालदह जाने वाली कंचनजंघा एक्सप्रेस से पीछे से जा टकराई।इस संबंध में जानकारी देते हुए रेलवे बोर्ड की चेयरमैन एवं सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि प्रथम दृष्टया इसका कारण मानवीय भूल लगती है।
उन्होंने कहा कि पता चलता है कि यह सिग्नल की अवहेलना का मामला है। 'कवच' को बढ़ावा देने और प. बंगाल के लिए योजना बनाने की जरूरत है।
बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी दुर्घटना स्थल का दौरा कर जायजा लिया। चूंकि वहां की सड़क बड़े वाहनों के चलने के लिए संकरी थी, इसलिए मंत्री ने कुछ दूरी मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर तय की।
रेल मंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बताया कि दुर्घटना पीड़ितों को बढ़ी हुई अनुग्रह राशि दी जाएगी। मृत्यु की स्थिति में 10 लाख रुपए दिए जाएंगे, जबकि गंभीर चोटों के लिए 2.5 लाख रुपए और मामूली चोटों के लिए 50,000 रुपए दिए जाएंगे।