'अग्निवीर': राहुल के बयान पर तेजस्वी सूर्या का जवाब- 'जिन्होंने अपने पूरे जीवन में .. एक भी दिन ...'

भाजपा सांसद ने बाटला हाउस एनकाउंटर का जिक्र किया

'अग्निवीर': राहुल के बयान पर तेजस्वी सूर्या का जवाब- 'जिन्होंने अपने पूरे जीवन में .. एक भी दिन ...'

कहा- राहुल गांधी को युवाओं और सशस्त्र बलों से माफी मांगनी चाहिए

अमृतसर/दक्षिण भारत। बेंगलूरु दक्षिण से भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने 'अग्निवीर योजना' को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

Dakshin Bharat at Google News
तेजस्वी सूर्या ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि राहुल गांधी, जिन्होंने अपने पूरे जीवन में नौकरी का एक भी दिन अपने उपनाम का उपयोग किए बिना नहीं बिताया, ने अग्निवीर योजना पर टिप्पणी की है।

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि देश के लिए काम करना 'मजदूरी' नहीं है। अग्निवीर को युवाओं द्वारा गौरव के बैज के रूप में पहना जाएगा। लेकिन हम उन राहुल गांधी से क्या उम्मीद कर सकते हैं, जिनकी माता ने बाटला हाउस एनकाउंटर को फर्जी बताया था और उन आतंकवादियों के समर्थन में आंसू भी बहाए थे?

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि ऐसी पार्टी के लिए, जो आतंकवादियों से सहानुभूति रखती है, यह स्वाभाविक है कि वे अग्निवीर जैसी योजना के बारे में बुरा बोलेंगे, जिस (योजना) का उद्देश्य युवा भारतीयों को सेना में शामिल होने का अवसर देना, उन्हें अधिक अनुशासित बनाना और उन्हें राष्ट्र में योगदान करने की अनुमति देना है।

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि राहुल गांधी को न केवल देश के युवाओं से, बल्कि देश के सशस्त्र बलों से भी माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि यह बयान देश की सेना और जवानों का अपमान है।

तेजस्वी सूर्या ने कहा कि देश के लिए लड़ना और सेना के लिए काम करना गर्व की बात है। यह मजदूरी नहीं है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

'दपरे' के बेंगलूरु मंडल ने हाफ मैराथन में बनाया कीर्तिमान 'दपरे' के बेंगलूरु मंडल ने हाफ मैराथन में बनाया कीर्तिमान
इसमें तीन कैटेगरी- 21 किमी, 10 किमी और 5 किमी थीं
स्वदेश को मां कहने में संकोच क्यों?
जितने साल से मोदी प्रधानमंत्री हैं, उतने साल जवाहरलाल नेहरू देश के लिए जेल में रहे थे: प्रियंका वाड्रा
कर्नाटक में भाजपा ने विपक्ष के रूप में अपनी ज़िम्मेदारियां छोड़ दी हैं: प्रियांक खरगे
'वंदे मातरम्' अंग्रेजों के लिए चुनौती और देश के लिए शक्ति की चट्टान बन गया था: प्रधानमंत्री
इंडिगो मामला: उच्चतम न्यायालय ने याचिका पर तत्काल सुनवाई से इन्कार किया
इंडिगो: सातवें दिन भी दिक्कत जारी, बेंगलूरु से 127 उड़ानें रद्द