सिलक्यारा सुरंग में ड्रिलिंग का काम पूरा होने के बाद उसमें फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया

बचाव पाइप के अंतिम हिस्से को ड्रिल करके बनाए गए रास्ते से भीतर डाला गया

सिलक्यारा सुरंग में ड्रिलिंग का काम पूरा होने के बाद उसमें फंसे मजदूरों को बाहर निकाला गया

Photo: instagram.com/pushkarsinghdhami.uk/

उत्तरकाशी/दक्षिण भारत/भाषा। उत्तराखंड की सिलक्यारा सुरंग में बचाव कर्मियों ने मंगलवार को मलबे के अंदर ड्रिलिंग का काम पूरा कर लिया, जिसके बाद वहां फंसे मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया।

Dakshin Bharat at Google News
इससे पहले बताया कि गया बचाव पाइप के अंतिम हिस्से को ड्रिल करके बनाए गए रास्ते से भीतर डाला गया और 16 दिन से इसमें फंसे मजदूरों को बाहर निकालने के लिए आशा की किरण नजर आई। 

उत्तराखंड सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि ड्रिलिंग सफलतापूर्वक पूरी हुई थी।

सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था, जिससे 41 मजदूर इसके अंदर फंस गए थे।

बता दें कि श्रमिकों के बाहर आते ही उन्हें चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने के लिए घटनास्थल से 30 किलोमीटर दूर चिन्यालीसौड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 41 बिस्तरों का अस्पताल तैयार किया गया है।

पिछले एक पखवाड़े में भारी वाहनों की नियमित आवाजाही के कारण ऊबड़-खाबड़ हो चुकी सुरंग के बाहर की सड़क की मरम्मत की गई और एंबुलेंस की सुचारु आवाजाही के लिए मिट्टी की एक नई परत बिछाई गई।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सुरंग के बाहर सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया कि जैसे ही श्रमिक उनके लिए तैयार किए जा रहे निकासी मार्ग से बाहर आना शुरू करें, वे तुरंत कार्रवाई में जुट जाएं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download