कर्नाटक: मांड्या की सांसद सुमलता ने भाजपा को ‘पूर्ण समर्थन’ की घोषणा की

संसद सदस्य ने यह भी कहा कि उन्होंने यह निर्णय भारत को मिली स्थिरता और दुनियाभर में देश द्वारा अर्जित प्रतिष्ठा को देखते हुए लिया

कर्नाटक: मांड्या की सांसद सुमलता ने भाजपा को ‘पूर्ण समर्थन’ की घोषणा की

दिवंगत कन्नड़ अभिनेता अंबरीश की पत्नी सुमलता ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की

मांड्या/भाषा। अभिनय से राजनीति में आईं निर्दलीय सांसद सुमलता अंबरीश ने मैसूरु-बेंगलुरु एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मांड्या दौरे से पहले शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देने की घोषणा की।

Dakshin Bharat at Google News
अब तक तटस्थ रुख रखने वाली संसद सदस्य ने यह भी कहा कि उन्होंने यह निर्णय भारत को मिली स्थिरता और दुनियाभर में देश द्वारा अर्जित प्रतिष्ठा को देखते हुए लिया।

लोकसभा में मांड्या सीट का प्रतिनिधित्व करने वाली सुमलता ने कहा कि वे वंशवादी राजनीति की विरोधी हैं और यह वादा भी किया कि वे जब तक राजनीति में हैं, उनका बेटा अभिषेक राजनीति में नहीं आएगा।

दिवंगत कन्नड़ अभिनेता अंबरीश की पत्नी सुमलता ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, अपने शुभचिंतकों और समर्थकों से सलाह-मशविरा करने के बाद मैंने एक फैसला किया है। मैं केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को अपना पूरा समर्थन दे रही हूं।

उन्होंने कहा कि एक निर्दलीय सांसद के रूप में चार साल बिताने और कई चुनौतियों का सामना करने के बाद महसूस हुआ कि उन्हें समर्थन देने की आवश्यकता है।

सुमलता ने कहा, लोग अपने निष्कर्ष निकाल सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुझे भरोसा है, जिनकी दुनियाभर में सराहना होती है।

उन्होंने यह भी कहा कि यह मांड्या के लिए सम्मान की बात है कि देश के प्रधानमंत्री एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने के लिए जिले का दौरा कर रहे हैं।

लोकसभा सदस्य ने कहा, प्रधानमंत्री मैसूरु या बेंगलूरु में इसका उद्घाटन कर सकते थे, लेकिन उन्होंने मांड्या को चुना, जो जिले के महत्त्व को दर्शाता है।

जद (एस) पर स्पष्ट हमले में, सुमलता ने उन लोगों की आलोचना की 'जिन्होंने मांड्या को अपने राजनीतिक गढ़ में बदल दिया और जिले के लिए कुछ नहीं किया'।

सुमलता ने कहा, 'मांड्या में बदलाव की जरूरत है। यहां अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। आइए, पहले यहां मांड्या में 'स्वच्छ भारत मिशन' चलाएं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download