भारत अब 'लेने वाला' नहीं, 'देने वाला' बन चुका है: नड्डा

जेपी नड्डा ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जनसभा को संबोधित किया

भारत अब 'लेने वाला' नहीं, 'देने वाला' बन चुका है: नड्डा

नड्डा ने कहा कि योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश छलांग लगाता हुआ आगे बढ़ रहा है

गाजीपुर/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज जब मैं आ रहा था तो देख रहा था कि गाजीपुर कितना बदल चुका है। पहले काशी से गाजीपुर आने में घंंटों लग जाते थे, लेकिन आज यहां पहुंचने में महज डेढ़ घंटा लगता है।

Dakshin Bharat at Google News
नड्डा ने कहा कि आज मैं कहता हूं कि विकास का मतलब 'हीरा' है। एच यानी हाईवे, आई यानी इंटरनेट, आर यानी रेलवेज और ए यानी एयरवेज।  

नड्डा ने कहा कि आज जब पूरी दुनिया आर्थिक मंदी से जूझ रही है, उस वक्त ब्रिटेन को पीछे छोड़ भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इलेक्ट्रॉनिक्स में हमारी ग्रोथ 6 गुना हो गई है और हम 70 हजार करोड़ का एक्सपोर्ट कर रहे हैं।

नड्डा ने कहा कि एक समय था, जब देश के प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं यहां से एक रुपया भेजता हूं तो 15 पैसे पहुंचते हैं, 85 न जाने कहां चले जाते हैं! लेकिन आज डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से माध्यम सालाना लाखों किसानों के खाते में 6,000 रुपए ट्रांसफर किए जा रहे हैं।

नड्डा ने कहा कि कोरोना के दौरान हमने 100 से अधिक देशों को वैक्सीन पहुंचाई। भारत अब लेने वाला नहीं, देने वाला बन चुका है।

नड्डा ने कहा कि योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश छलांग लगाता हुआ आगे बढ़ रहा है। अखिलेश सरकार के दौरान जब हम पैसा देते थे तो नीचे कटोरे में छेद था, पैसा कहीं और निकल जाता था। उन पैसों से जमीन पर काम नहीं होता था।

नड्डा ने कहा कि आज गांवों की तस्वीर भी बदली है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के माध्यम से गरीब, शोषित, वंचित, पीड़ित और दलित को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download