डीविलियर्स ने विराट से छीनी नंबर वन रैंकिंग

डीविलियर्स ने विराट से छीनी नंबर वन रैंकिंग

दुबई। बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में १७६ रन की तूफानी पारी खेलने वाले दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डीविलियर्स भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपदस्थ कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी ताजा वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। ३३ वर्षीय डीविलियर्स अपने क्रिकेट कैरियर में अब तक १४ बार शीर्ष स्थान हासिल कर चुके हैं। पिछले चार महीने से टीम से बाहर रहने वाले डीविलियर्स ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में मात्र १०४ गेंदों में १७६ रन की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अपनी इस विस्फोटक पारी में १५ चौके और सात छक्के उ़डाए और यह उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है। डीविलियर्स अब ८७९ रेटिंग अंकों के साथ वनडे में बल्लेबाजों की सूची में नंबर वन गए हैं। डीविलियर्स मई २०१० में पहली बार नंबर बने थे उसके बाद से अब तक वह २१२४ दिन इस शीर्ष स्थान पर रह चुके हैं। उनसे आगे सिर्फ वेस्टइंडीज के विवियन रिचडर्स ही हैं जिन्होंने २३०६ दिन तक शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया था। भारतीय कप्तान विराट कोहली (८७७) दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं। डीविलियर्स और विराट के बीच मात्र दो अंकों का फासला है। दक्षिण अफ्रीका को बांग्लादेश से अभी तीसरा वनडे खेलना है जबकि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे की सीरीज २२ अक्टूबर से शुरु हो रही है। इस दौरान डीविलियर्स और विराट के बीच नंबर वन की जंग चलती रहेगी। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर (८६५) तीसरे, पाकिस्तान के बाबर आजम (८३३) चौथे और दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक (८०२) पांचवें नंबर हैं। गेंदबाजों की सूची में इस साल सर्वाधिक विकेट लेने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली पहली बार शीर्ष स्थान पर पहुंचे हैं। अली के अब ७४३ रेटिंग अंक है और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमराह ताहिर (७२६) को अपदस्थ कर नंबर वन बनने का गौरव हासिल कर लिया है। अली चैंपियंस ट्राफी में मैन ऑफ द सीरीज रहे थे। इसके अलावा वह पाकिस्तान के लिए सबसे तेज ५० विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ऑलराउंडरों की सूची में पाकिस्तान के ही आफ स्पिनर मोहम्मद हफीज ३६० रेटिंग अंकों के साथ नंबर वन बन गए हैं। हालांकि उनके गेंदबाजी एक्शन को एकबार फिर संदिग्ध बताया गया है। उन्होंने बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब अल हसन (३४५) को अपदस्थ कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। हफीज अपने कैरियर में नौंवीं बार नंबर वन बने हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download