मोदी-इवाकां की सुरक्षा में बड़ी चूक
मोदी-इवाकां की सुरक्षा में बड़ी चूक
हैदराबाद। अमेरिकी राष्ट्रप ति की बेटी इवांका ट्रंप की भारत यात्रा के दौरान इंवाका ट्रंप औप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का ब़डा मामला सामने आने से ह़डकंप मच गया है। इवांका ट्रंप ३ दिनों की भारत यात्रा पर थी। समिट-२०१७ में हिस्सा लेने के लिए इवांका दो दिन हैदराबाद में रही थीं। उनकी सुरक्षा को ध्यान को रखते हुए ब़डे पैमाने पर काम किया गया, लेकिन आखिरी मौके पर एक चूक सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिनर का सीसीटीवी फुटेज मंगलवार यानी २८ नवंबर को कुछ चैनल पर लाइव हो गया था। इसके बाद सिक्युरिटी इश्यू को लेकर विवाद ख़डा हुआ। खबर के मुताबिक हैदराबाद के कुछ स्थानीय चैनलों (तेलुगु चैनल) ने डिनर का सीसीटीवी फुटेज लाइव किया था। इसके बाद कुछ नेशनल चैनलों पर भी इस फुटेज के चलाए जाने की जानकारी मिली। रिपोर्ट के मुताबिक, यह फुटेज मंगलवार की शाम ९.४२ का था, जब प्रधानमंत्री मोदी, तेलंगाना के सीएम के चंद्रराव और राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन सोफा पर बैठकर एक दूसरे से बात कर रहे थे। इस मामले में की जांच में खुलासा हुआ है कि लाइव प्रसारण सिटी पुलिस कमिश्नर के ऑफिस के कमांड एंड कंट्रोल रूम से हुआ था। जानकारी के मुताबिक, कुछ सीनियर पुलिस अफसरों ने कुछ स्थानीय चैनल के रिपोर्टर्स को कमांड रूम में एंट्री करने की इजाजत दी थी। जिस वजह से ये सीसीटीवी फुटेज बाहर आए थे।