उत्तराखंडः पौड़ी जिले में बारात की बस दुर्घटनाग्रस्त, 25 लोगों की मौत
दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था
पौड़ी/भाषा। उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बारात ले जा रही एक बस के खाई में गिरने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य लोग घायल हो गए। बस में करीब 45-50 लोग सवार थे। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बस हरिद्वार के लालढांग कस्बे से बीरोंखाल के कांडा गांव जा रही थी, तभी वह मंगलवार शाम करीब सात बजे सिमरी मोड़ के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई।पुलिस ने बताया कि बचाव एवं तलाश अभियान रातभर चलाया गया। अभी तक 18 शव बरामद किए गए हैं, जबकि सात शवों के अब भी बस में फंसे होने की आशंका है।
उन्होंने बताया कि बस में फंसे 20 घायलों को निकालकर बीरोंखाल, रिखनीखाल और कोटद्वार के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कोटद्वार में अस्पताल में भर्ती घायलों से भी मुलाकात की।
धामी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार वालों को दो-दो लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की है।
उन्होंने सभी शव शाम तक निकाल लिए जाने की उम्मीद भी जताई।