
सचिन पायलट को हटाए जाने के बाद एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
सचिन पायलट को हटाए जाने के बाद एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
जयपुर/भाषा। सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पद से बर्खास्त किए जाने के बाद मंगलवार को नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनियां ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया।
पूनियां ने कहा, ‘सचिन पायलट के समर्थन में मैंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। उन्हें यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है।’
उन्होंने ट्वीट में कहा कि ‘मैंने पिछले छह साल प्रदेश के युवाओं की आवाज़ सचिन पायलट के साथ काम किया है और मरते दम तक सचिन पायलट के साथ रहूंगा और उनके नेतृत्व में ही काम करूंगा। अतः मैं एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देता हूं।’
उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान के जाट बिश्नोई परिवार के मुखियाओं को जेल भेजने का काम किया, हम उस मुख्यमंत्री के साथ काम नहीं कर सकते, हमारा ईमान भी ज़िंदा है, जमीर भी ज़िंदा है।
उन्होंने कहा कि यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल के करीब 400-500 पदाधिकारियों ने अपने पदों से त्यागपत्र दे दिया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List