राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ नीचे आया: रघु शर्मा

राजस्थान में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ नीचे आया: रघु शर्मा

जयपुर/भाषा। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में संक्रमण के मामलों में खासी गिरावट देखी जा रही है। डॉ. शर्मा ने बताया कि राज्य में शुक्रवार दोपहर दो बजे तक जांच के लिए लगभग 75 हजार नमूने लिए जा चुके थे, इनमें से 2,008 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि इनमें से 473 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं तथा 193 को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई है।

Dakshin Bharat at Google News
हालांकि राज्य में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित 32 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य में न केवल कोरोना वायरस संक्रमण का प्रतिशत दिन प्रतिदिन घट रहा है बल्कि संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों के मुकाबले प्रदेश में संक्रमण के मामलों में खासी गिरावट देखी जा रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी व्यवस्था कर रही है, जिससे नमूनों की जांच में देरी न हो, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जितनी ज्यादा जांच होगी, उतनी ही जल्द इस बीमारी पर लगाम लगाई जा सकेगी। उन्होंने बताया कि जहां भी संक्रमण के मामले ज्यादा आ रहे हैं वहां जांच दोगुनी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश अन्य राज्यों की तुलना में जांच में कहीं अग्रणी है। प्रदेश में अब रोजाना पांच से छह हजार जांच हो सकती हैं।

चिकित्सा मंत्री ने कहा, ‘सरकार की मंशा है कि समाज का हर तबका लॉकडाउन जैसे दौर में स्वस्थ रहे। बेहतर स्वास्थ्य के लिए सरकार ने चिकित्सा सेवा से वंचित क्षेत्रों में मेडिकल मोबाइल वाहन चलाने का निर्णय लिया तो निराश्रित और बेसहारा लोगों की जिलेवार सूची तैयार कर उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से स्थाई तौर पर जोड़ने पर काम किया जा रहा है।’

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download