
छत्तीसगढ़: बारूदी सुरंग में विस्फोट, सीआरपीएफ का अधिकारी शहीद, 10 कमांडो घायल
छत्तीसगढ़: बारूदी सुरंग में विस्फोट, सीआरपीएफ का अधिकारी शहीद, 10 कमांडो घायल
रायपुर/भाषा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बारूदी सुरंग में हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक सहायक कमांडेंट शहीद हो गए तथा 10 अन्य कमांडो घायल हो गए।
सुरक्षा अधिकारियों ने रविवार को बताया कि सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ताड़मेटला गांव के पास जंगल में नक्सलियों ने शनिवार को रात करीब नौ बजे बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। मध्यरात्रि में वायुसेना के एमआई-17 वी5 हेलिकॉप्टर ने घायल जवानों को वहां से निकाला।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में घायल सीआरपीएफ की 206 वीं कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट 33 वर्षीय नितिन पी भालेराव ने रविवार तड़के दम तोड़ दिया। विस्फोट में 10 अन्य कमांडो घायल हो गए।
Chhattisgarh: 10 security personnel were injured & one died in an IED blast in Sukma, last night.
Visuals from the blast site. pic.twitter.com/L4HbPMFHxX
— ANI (@ANI) November 29, 2020
सात जवानों का रायपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि दो जवानों का इलाज चिंतलनार के अस्पताल में हो रहा है। घायल जवान 206 वीं कोबरा बटालियन से हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीआरपीएफ की पांच नई बटालियनों के शिविर लगाने के लिए यह दल इलाके का निरीक्षण कर रहा था और इसी दौरान आईईडी विस्फोट हो गया।
बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहीद भालेराव महाराष्ट्र के नासिक जिले के निवासी थे। वह 2010 में सीआरपीएफ में शामिल हुए थे और कोबरा बटालियन में 2019 में आए थे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List