आर्थिक तंगी से परेशान चायवाला कर्ज लेने पहुंचा, तो बैंक बोला- आप 50 करोड़ के डिफाल्टर!

आर्थिक तंगी से परेशान चायवाला कर्ज लेने पहुंचा, तो बैंक बोला- आप 50 करोड़ के डिफाल्टर!

आर्थिक तंगी से परेशान चायवाला कर्ज लेने पहुंचा, तो बैंक बोला- आप 50 करोड़ के डिफाल्टर!

चाय की दुकान चलाते हैं राजकुमार। फोटो: एएनआई।

कुरुक्षेत्र/दक्षिण भारत। हरियाणा में एक चायवाला जब अपनी खराब आर्थिक स्थिति के कारण बैंक से कर्ज लेने गया तो वहां अधिकारियों ने यह कहकर उसकी मुसीबत बढ़ा दी कि वह तो पहले ही 50 करोड़ का डिफाल्टर है। यह सुनते ही चायवाले के पैरों तले जमीन खिसक गई।

एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, कुरुक्षेत्र में चाय की दुकान चलाने वाले राजकुमार जब कोरोना से उपजे हालात के कारण आर्थिक तंगी का सामना कर रहे थे तो उन्होंने गुजारे के लिए बैंक से कर्ज लेने का फैसला किया।

इसी सिलसिले में वे बैंक गए। वहां बैंक अधिकारियों ने बताया कि आप पर पहले से ही 50 करोड़ रुपए का कर्ज है। राजकुमार कहते हैं कि उनकी कर्ज लेने संबंधी अर्जी खारिज कर दी गई है।

एक छोटी-सी दुकान में चाय बेचकर बमुश्किल परिवार का गुजारा चलाने वाले राजकुमार इस बात से हैरान हैं कि उन्होंने बैंक से 50 करोड़ रुपए कब ले लिए। वहीं, सोशल मीडिया पर भी इस मामले की चर्चा है।

राजकुमार ने कहा कि उन्हें समझ में नहीं आता कि जब बैंक ने उन्हें कभी कर्ज नहीं दिया तो डिफॉल्टर कैसे बना दिया! उन्होंने बताया, ‘मैं यह नहीं समझ सकता कि जब मैंने कोई कर्ज नहीं लिया, तो मेरे नाम पर यह कर्ज किसने और कब दे दिया।’

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

बेंगलूरु: एयर मार्शल नागेश कपूर ने ट्रेनिंग कमांड प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला बेंगलूरु: एयर मार्शल नागेश कपूर ने ट्रेनिंग कमांड प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला
अपने करियर के दौरान कई फील्ड और स्टाफ नियुक्तियों पर काम किया है
बैंक ऑफ महाराष्ट्र का निवल लाभ चौथी तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़ा
कर्नाटक: सियासी पारा चढ़ा, सूर्यदेव भी खूब बरसा रहे धूप
दिल्ली के उपराज्यपाल का बयान- बम संबंधी धमकियों के स्रोत का पुलिस ने पता लगा लिया
प्रज्ज्वल रेवन्ना मामले की जांच को लेकर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
टोकन ऐप मामला: सीबीआई ने 10 राज्यों में 30 स्थानों पर छापे मारे
जिस मामले की वजह से इमरान ने गंवाई थी कुर्सी, उसमें आया नया मोड़!