गलत सूचना शेयर करने से बचें: मप्र में फर्जी खबर पोस्ट करने के मामले में दो गिरफ्तार
गलत सूचना शेयर करने से बचें: मप्र में फर्जी खबर पोस्ट करने के मामले में दो गिरफ्तार
सिवनी/भाषा। चेतावनी के बावजूद सोशल मीडिया पर फर्जी खबरें पोस्ट करने का सिलसिला थम नहीं रहा है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर एक फर्जी संदेश से जुड़ी खबर सोशल मीडिया में पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने शनिवार को दो युवकों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुमार प्रतीक ने बताया कि केवलारी के रफीक खान ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक अप्रैल से घरों के बाहर ताले लगाने एवं घर से बाहर निकलने पर गोली मारने के आदेश दिए जाने संबंधी एक फर्जी खबर वॉट्सएप के जरिए वायरल की थी।इसके संज्ञान में आते ही पुलिस ने रफीक खान और सिवनी निवासी शकील खान के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को भादंवि की धारा 188 के तहत गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रफीक खान पर धारा 151 के तहत भी कार्रवाई की है।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से कोविड-19 (कोरोना वायरस) को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह या फर्जी खबर को प्रसारित करने से बचने की अपील की है। साथ ही ऐसा करने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई है।