उत्तरी सिक्किम में 300 याकों की भूख से हुई मौत!
On
उत्तरी सिक्किम में 300 याकों की भूख से हुई मौत!
गंगटोक/भाषा। उत्तरी सिक्किम जिले में भारी बर्फबारी के बाद पिछले साल के अंत से करीब 300 याकों की भूख की वजह से मौत हुई है।
जिला मजिस्ट्रेट राज यादव ने दिसंबर 2018 से मुकुथांग और युमथांग में भारी बर्फबारी की वजह से भूख के कारण करीब 300 याकों की मौत की पुष्टि की।यादव ने शनिवार को बताया कि मुकुथांग क्षेत्र से हाल में 250 याकों के शव मिले और युमथांग से 50 याकों के शव बरामद हुए हैं।
उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इन याकों को पिछले साल दिसंबर से लंबे वक्त तक हुई बर्फबारी के दौरान खाने को कुछ नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग की मेडिकल टीम मुकुथांग पहुंच गई है। यादव ने बताया कि टीम जीवित याकों के लिए चारा लेकर गई है। मेडिकल टीम याकों का परीक्षण भी करेगी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने ऑल-न्यू कैमरी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का अनावरण किया
11 Dec 2024 18:06:14
5वीं पीढ़ी के हाइब्रिड सिस्टम के साथ देगी बेजोड़ ड्राइविंग अनुभव