बल्लारी/दक्षिण भारतवरिष्ठ भाजपा नेता बी. श्रीरामुलू ने दावा किया है कि कांग्रेस ने अपने पूर्व विधायकों और मंत्रियों की गिरफ्तारियों के डर से जनता दल (एस) के साथ सत्ता का स्वाद चखने का समझौता किया है। श्रीरामुलू को लौह अयस्क खनन कारोबारी जी. जनार्दन रेड्डी का बेहद करीबी माना जाता है। १२ मई को हुए चुनाव में उन्होंने मोलकलमुरु से चुनाव जीता है, जबकि बागलकोट जिले के बादामी में उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री सिद्दरामैया से हार का सामना करना प़डा है। उन्होंने रविवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर राज्य की सत्ता में भाजपा की सरकार आती तो कांग्रेस के कई पूर्व मंत्रियों और विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की जाती। उन्होंने कहा, ’’अब भी कांग्रेस की परेशानियां कम नहीं होंगी क्योंकि विपक्ष में बैठकर भी भाजपा के सदस्य शांत नहीं रहेंगे। वह पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के बुरे कृत्यों का पर्दाफाश करना जारी रखेंगे। एक मजबूत विपक्ष के रूप में हम उन्हें चैन से सोने नहीं देंगे।’’पत्रकारों के एक प्रश्न के उत्तर में श्रीरामुलू ने कहा, ’’कांग्रेस की सरकार ने राज्य के लोकायुक्त संस्थान को कमजोर किया है और इसके स्थान पर भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो गठित किया है, ताकि अपने भ्रष्ट मंत्रियों और विधायकों की रक्षा की जा सके। हम उनके भ्रष्टाचार और कुकृत्यों के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेंगे।’’