गारंटी योजनाओं से राज्य का विकास और लोगों को सशक्त करना हमारा संकल्प: सिद्दरामय्या
मुख्यमंत्री ने गारंटी योजनाओं को सराहा
Photo: Siddaramaiah.Official FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या ने शनिवार को कहा कि हमारा संकल्प है कि हर किसी को, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का हो, गारंटी योजनाएं प्रदान करके राज्य का विकास किया जाए, लोगों को सशक्त बनाया जाए। साथ ही, कर्नाटक के हर कोने में विकास के बीज बोए जाएं और विशेष अनुदान दिए जाएं, ताकि हर गांव में प्रगति हो सके।
सिद्दरामय्या ने कहा कि इस (भावना) के तहत आज हासन जिले के अरसी केरे तालुका में 750 करोड़ रुपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया गया।मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि भाजपा और जद (एस) की इस आलोचना के बावजूद कि गारंटी योजनाओं के क्रियान्वयन के कारण हमारी सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन नहीं है, कर्नाटक में विकास की नदी बह रही है। राज्य को वैश्विक स्तर पर मान्यता मिल रही है।
सिद्दरामय्या ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारी सरकार के कार्यकाल में कर्नाटक में और भी ज्यादा प्रगति होगी।
इससे पहले, सिद्दरामय्या ने फेसबुक पेज पर कहा कि सस्टेनेबल मोबिलिटी नेटवर्क द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण रिपोर्ट में पाया गया है कि 'शक्ति योजना' के तहत महिलाओं द्वारा बसों में मुफ्त यात्रा शुरू करने के बाद से बेंगलूरु, हुब्बली और धारवाड़ में कार्यरत उनकी संख्या में वृद्धि हुई है।
सिद्दरामय्या ने कहा कि अध्ययन से पता चला है कि शक्ति योजना के कारण बेंगलूरु में महिलाओं की रोज़गार दर में 23 प्रतिशत और हुब्बली-धारवाड़ में 21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सर्वेक्षण के दौरान महिलाओं ने स्वयं दावा किया कि इस योजना से उनके खर्च में 30 प्रतिशत से 50 प्रतिशत तक की कमी आई है।
सिद्दरामय्या ने कहा कि इस परियोजना, जिसका उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है, के इर्द-गिर्द की आलोचना और दुष्प्रचार, सभी इसकी सफलता के सामने झुक गए हैं।
सिद्दरामय्या ने कहा कि हमारी गारंटी योजनाओं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापक प्रशंसा हुई है, ने लोगों की प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि की है और उनके जीवन को वित्तीय सुरक्षा प्रदान की है। मेरे लिए इससे ज्यादा संतोष की बात और कुछ नहीं होती, जब हमारी कोई परियोजना उम्मीदों से बढ़कर प्रदर्शन करती है।


