धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?

विपक्षी नेता धनखड़ के इस्तीफे से हैरान

धनखड़ के इस्तीफे पर क्या बोले मल्लिकार्जुन खरगे?

Photo: @kharge X account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बुधवार को दावा किया कि जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे में कुछ गड़बड़ है और सरकार से इस पर स्पष्टीकरण मांगा है।

Dakshin Bharat at Google News
खरगे ने दावा किया कि धनखड़ भाजपा-आरएसएस के लोगों से भी अधिक भाजपा और आरएसएस का 'बचाव' करते थे, लेकिन फिर भी उन्हें इस्तीफा देना पड़ा।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'सरकार को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया, क्या कारण हैं, इसके पीछे क्या रहस्य है? हमें लगता है कि 'दाल में कुछ काला है'। वे स्वस्थ दिखते हैं और हमेशा अच्छी शब्दावली रखते हैं। लेकिन क्या हुआ? वे भाजपा-आरएसएस के लोगों से भी ज्यादा भाजपा और आरएसएस का बचाव करते थे।'

खरगे ने कहा कि धनखड़ की भाजपा-आरएसएस के प्रति ऐसी निष्ठा थी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, 'ऐसे समय में उन्होंने अपना इस्तीफा दिया है, इसलिए देश को बताया जाना चाहिए कि इसके पीछे क्या कारण है और कौन है?'

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा लोगों से 'भारतीयता' अपनाने और दुनिया को सभी समस्याओं का समाधान बताने का आह्वान करने पर खरगे ने कहा कि वे इतिहास को फिर से लिख रहे हैं।

खरगे ने कहा, 'जवाहरलाल नेहरू ने डिस्कवरी ऑफ इंडिया लिखी थी, लेकिन वे उसे खारिज करते हैं। वे हमारे इतिहास के प्रोफेसरों की बातों को भी खारिज करते हैं। उनका इतिहास अलग है और देश का इतिहास अलग है।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download