यह मोदी के नेतृत्व में बदलता भारत है, जो दुश्मन के घर में घुसकर मारता है: जेपी नड्डा

नड्डा ने भाजपा मुख्यालय में कारगिल विजय दिवस समारोह को संबोधित किया

यह मोदी के नेतृत्व में बदलता भारत है, जो दुश्मन के घर में घुसकर मारता है: जेपी नड्डा

Photo: @bjp YouTube Channel

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में कारगिल विजय दिवस समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हम 26वां कारगिल विजय दिवस मना रहे हैं। हम उन जवानों को, वीर सपूतों को और सेना के शौर्य को याद करते हैं। हम उन सभी अमर शहीदों को दिल से नमन करते हैं। 

Dakshin Bharat at Google News
जेपी नड्डा ने कहा कि हम सभी को मालूम है कि 26 साल पहले 1999 में कारगिल सेक्टर, द्रास सेक्टर, बटालिक सेक्टर, टाइगर हिल आदि पर पाकिस्तान की फौज ने चोरी-छुपे कब्जा करने का प्रयास किया था। 

जेपी नड्डा ने कहा कि उस समय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने हुक्म दिया कि हमारी सेनाएं उस स्थान को फिर से वापस लें और वहां तिरंगा झंडा फहराया जाए। टाइगर हिल भारत की है और भारत की रहेगी। इसके बाद कारगिल विजय का अभियान शुरू हुआ और हमारी वीर सेना ने, रणबांकुरों ने पाकिस्तानी फौज को धूल चटाकर विजय प्राप्त की थी।

जेपी नड्डा ने कहा कि जब से मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में देश का कार्यभाल संभाला है, तब से यह स्पष्ट हो गया है कि उधर से गोली चलेगी तो इधर से गोला चलेगा। यह आज भारत का न्यू नॉर्मल हो गया है। अगर कोई हमारे ऊपर हमला करेगा तो उसको भरपूर जवाब दिया जाएगा, यह हमारा न्यू नॉर्मल है।

जेपी नड्डा ने कहा कि हम सब जानते हैं कि चाहे उरी की घटना हो या पुलवामा की घटना हो, भारतीय सेना ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक की। हमने पीओके में उनके सारे लॉन्चिंग पैड को ध्वस्त कर दिया। इसी तरह पहलगाम की घटना के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' के माध्यम से हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। यह मोदी के नेतृत्व में बदलता भारत है, जो दुश्मन के घर में घुसकर मारता है। अगर कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं।

जेपी नड्डा ने कहा कि आज मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बनकर तैयार है। एक समय हमारे पास बुलेटप्रूफ जैकेट नहीं थीं। आज भारत बुलेटप्रूफ जैकेट बना भी रहा है और दुनिया को निर्यात भी कर रहा है। आज जल, थल, नभ सभी क्षेत्रों में भारत दुश्मन को जवाब देने को तैयार है, यही न्यू नॉर्मल है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download