तमिलनाडु में विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करता हूं: डॉ. एल मुरुगन
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री ने 'एक्स' पर कहा ...
Photo: @DrLMurugan X account
चेन्नई/दक्षिण भारत। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल मुरुगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिन्हें तमिलनाडु के विकास और प्रगति के लिए बहुत प्रेम और चिंता है, विभिन्न केंद्रीय सरकारी परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए आ रहे हैं।
डॉ. मुरुगन ने कहा कि थूथुकुडी हवाईअड्डे का विस्तार 381 करोड़ रुपए की लागत से अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप किया गया है। 1,350 मीटर लंबे रनवे को अब 3,115 मीटर लंबे रनवे में विस्तारित किया गया है।डॉ. मुरुगन ने कहा कि इससे एक ही समय में 5 विमान पार्क किए जा सकेंगे। प्रधानमंत्री, जो 26 तारीख को थूथुकुडी का दौरा करेंगे, विस्तारित थूथुकुडी हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे और इसे देशवासियों को समर्पित करेंगे। इसके अलावा वे तमिलनाडु में केंद्र सरकार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।
डॉ. मुरुगन ने कहा कि चोलापुरम से सेठियाथोपु तक तंजावुर-विक्रवंडी राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना, चरण 2, 2,357 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित एक राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना है। 200 करोड़ रुपए की लागत से थूथुकुडी पोर्ट रोड को छह लेन वाले राजमार्ग में परिवर्तित किया गया है।
डॉ. मुरुगन ने कहा कि मदुरै और बोदिनायक्कनूर के बीच रेलवे लाइन का 99 करोड़ रुपए की लागत से विद्युतीकरण किया गया है। 650 करोड़ रुपए की लागत से नागरकोइल टाउन - नागरकोइल जंक्शन - कन्याकुमारी के बीच दोहरी रेलवे लाइन का कार्य हुआ है।
डॉ. मुरुगन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश की जनता को लगभग 4,800 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण हो चुकी परियोजनाएं समर्पित करेंगे, जिनमें 283 करोड़ रुपए की लागत से अरलवाई-नागरकोइल जंक्शन और तिरुनेलवेली-मेलापलायम दोहरी रेलवे लाइन शामिल हैं।
वे कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा संयंत्र में निर्माणाधीन इकाई 3 और 4 द्वारा उत्पादित बिजली को डिस्चार्ज करने के लिए 548 करोड़ रुपए की विद्युत पारेषण प्रणाली की आधारशिला भी रखेंगे।
डॉ. मुरुगन ने कहा कि इसके लिए मैं तमिलनाडु की जनता की ओर से प्रधानमंत्री मोदी का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही, मैं तमिलनाडु की जनता की ओर से प्रधानमंत्री के आगमन पर उनका हार्दिक स्वागत करता हूं।


