पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा को सुरक्षा बलों ने किया ढेर
पहले पाकिस्तानी फौज में सिपाही था मूसा
By News Desk
On
Photo: ADGPI
श्रीनगर/दक्षिण भारत। पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराने में भारतीय सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर हाशिम मूसा को एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि यह आतंकवादी पहले पाकिस्तानी फौज में सिपाही था। पहलगाम की घटना के बाद भारतीय सुरक्षा बल उसकी तलाश कर रहे थे। आखिरकार श्रीनगर के लिडवास इलाके में मुठभेड़ के दौरान उसका सफाया कर दिया गया।बता दें कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के एक समूह को श्रीनगर जिले के लिडवास मैदान में देखा, जिसने उनकी ओर गोलीबारी की थी।
सेना की चिनार कोर ने बताया कि लिडवास क्षेत्र में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान जवानों ने आतंकवादियों की गोलीबारी का जोरदार जवाब दिया।
पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने सोमवार सुबह दारा के ऊपरी इलाके लिडवास में तलाशी अभियान शुरू किया था। इस इलाके में आतंकवादियों के बारे में सूचना मिली थी।
इसके बाद खबर आई कि भीषण गोलीबारी में तीन आतंकवादी ढेर हो गए।
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 17:01:18
Photo: @Goa_Police X account


