ऑपरेशन सिंदूर ने स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकवाद के समर्थकों को बख्शा नहीं जाएगा: सेना प्रमुख

जनरल द्विवेदी ने कारगिल युद्ध स्मारक पर कहा ...

ऑपरेशन सिंदूर ने स्पष्ट संदेश दिया कि आतंकवाद के समर्थकों को बख्शा नहीं जाएगा: सेना प्रमुख

Photo: Indianarmy.adgpi FB Page

द्रास/दक्षिण भारत। सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की गई सर्जिकल स्ट्राइक पाकिस्तान के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि आतंकवाद के समर्थकों को बख्शा नहीं जाएगा।

Dakshin Bharat at Google News
जनरल द्विवेदी ने यहां कारगिल युद्ध स्मारक पर कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान के लिए एक संदेश था। साथ ही, पहलगाम आतंकी हमले का जवाब भी था, जो पूरे देश के लिए गहरा घाव था। इस बार भारत ने केवल शोक व्यक्त नहीं किया, बल्कि यह भी दिखाया कि जवाब निर्णायक होगा।'

विजय दिवस पर एक सभा को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख ने कहा कि दुश्मन को कड़ी प्रतिक्रिया देना भारत का न्यू नॉर्मल है।

उन्होंने कहा, 'देशवासियों द्वारा दिखाए गए विश्वास और सरकार द्वारा दी गई खुली छूट के कारण, भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। कोई भी शक्ति जो भारत की एकता, अखंडता और संप्रभुता को चुनौती देने या लोगों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगी, उसे करारा जवाब दिया जाएगा। यह भारत का न्यू नॉर्मल है।'

जनरल द्विवेदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना ने पाकिस्तान में नौ हाई-वैल्यू आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया, जिसमें कोई भी कॉलेटरल डैमेज नहीं हुआ।

उन्होंने कहा, 'ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को प्रभावी ढंग से निशाना बनाकर भारत ने निर्णायक जीत हासिल की। सेना ने आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाया और निर्णायक जीत हासिल करने के लिए पाकिस्तान के अन्य आक्रामक कदमों को विफल कर दिया।'

द्विवेदी ने कहा कि भारत ने शांति को मौका दिया, लेकिन पाकिस्तान ने कायरता का सहारा लिया।

उन्होंने कहा, '8 और 9 मई को पाकिस्तानी कार्रवाई का प्रभावी ढंग से जवाब दिया गया। हमारी सेना की हवाई रक्षा एक अभेद्य दीवार की तरह खड़ी थी, जिसे कोई भी मिसाइल या ड्रोन भेद नहीं सका।'
 
उन्होंने कहा कि भारतीय सेना विश्व में एक महत्त्वपूर्ण शक्ति बनने की ओर अग्रसर है।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download