धनखड़ के 'अचानक' इस्तीफे के बारे में यह जानकारी आई सामने

उनका कार्यकाल अगस्त 2027 में समाप्त होना था

धनखड़ के 'अचानक' इस्तीफे के बारे में यह जानकारी आई सामने

Photo: jdhankhar1 Instagram account

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। अचानक इस्तीफे से पहले, पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार देर शाम राष्ट्रपति भवन का 'अनिर्धारित दौरा' किया था। पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

Dakshin Bharat at Google News
धनखड़ ने सोमवार रात करीब 9 बजे राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया था। आधे घंटे बाद उन्होंने अपना इस्तीफा एक्स पर सार्वजनिक कर दिया था।

धनखड़ ने अपने पत्र में कहा, 'स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देने और चिकित्सा सलाह का पालन करने के लिए, मैं संविधान के अनुच्छेद 67 (ए) के अनुसार, तत्काल प्रभाव से भारत के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देता हूं।'

74 वर्षीय धनखड़ ने अगस्त 2022 में पदभार ग्रहण किया था और उनका कार्यकाल अगस्त 2027 में समाप्त होना था।

धनखड़, जो राज्यसभा के पदेन सभापति भी थे, का इस्तीफा संसद के मानसून सत्र के पहले दिन आया।

चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी शुरू की

चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि उसने उपराष्ट्रपति चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह कदम जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा देने के दो दिन बाद उठाया गया है।

चुनाव आयोग ने कहा कि उसने संसद के दोनों सदनों के सांसदों वाले निर्वाचक मंडल का गठन शुरू कर दिया है। निर्वाचित और मनोनीत दोनों सदस्य उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के पात्र हैं।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download