बिहार का एक गैंगस्टर उप्र पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर

विवार और सोमवार की मध्यरात्रि को गोलीबारी हुई

बिहार का एक गैंगस्टर उप्र पुलिस के साथ मुठभेड़ में ढेर

Photo: uppolice FB Page

हापुड़/लखनऊ/दक्षिण भारत। बिहार में एक हाई-प्रोफाइल हत्या मामले में वांछित एक गैंगस्टर उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Dakshin Bharat at Google News
उप्र एसटीएफ के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) अमिताभ यश ने एक बयान में कहा कि रविवार और सोमवार की मध्यरात्रि को गोलीबारी हुई।

यह गोलीबारी हापुड़ जिले के सिंभावली क्षेत्र में हुई, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल की नोएडा इकाई के साथ-साथ बिहार पुलिस और हापुड़ पुलिस भी शामिल थी।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गैंगस्टर के सीने में गोली लग गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। एडीजी यश के अनुसार, भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र, कारतूस और अन्य सामान जब्त किया गया।

मृतक की पहचान बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल निवासी डबलू यादव के रूप में हुई है। वह हत्या के एक मामले में वांछित अपराधी था और उस पर 50,000 रुपए का नकद इनाम था।

एसटीएफ ने बताया कि डबलू यादव बेगूसराय जिले में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता विकास कुमार उर्फ राकेश कदम के अपहरण और हत्या का मुख्य आरोपी था। 

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download