कांग्रेस और चिदंबरम वही भाषा बोल रहे हैं, जो पाकिस्तान बोलता है: शिवराज सिंह चौहान

कहा- 'जब सरकार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है तो विपक्ष इससे क्यों भाग रहा है?'

कांग्रेस और चिदंबरम वही भाषा बोल रहे हैं, जो पाकिस्तान बोलता है: शिवराज सिंह चौहान

Photo: ChouhanShivraj FB Page

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को कांग्रेस और उसके नेता पी चिदंबरम पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि विपक्ष बेनकाब होने के डर से ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा से भाग रहा है।

Dakshin Bharat at Google News
संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'जब सरकार इस मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है तो विपक्ष इससे क्यों भाग रहा है?'

बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर विपक्ष के हंगामे के कारण सोमवार को लोकसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई, जिससे ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू होने में देरी हुई।

विपक्षी सदस्य लोकसभा में आसन के समक्ष आकर नारे लगा रहे थे तथा ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के बाद बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर बहस के लिए सरकार से आश्वासन मांग रहे थे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि विपक्षी सदस्य एसआईआर पर बहस के आश्वासन के लिए पूर्व शर्त रखकर ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू करने की अपनी प्रतिबद्धता से पीछे हट रहे हैं।

दोपहर 12 बजे बिरला ने सदन की कार्यवाही 1 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। चूंकि मुद्दों पर अभी भी कोई सहमति नहीं बन पाई, इसलिए अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 1 बजे शुरू होने पर पुनः 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

बिरला ने विपक्षी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, 'प्रतिबद्धता नाम की भी कोई चीज होती है। सभी दलों के नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग की थी और अब आप सदन के वेल में आकर अन्य मुद्दे उठा रहे हैं।'

अध्यक्ष ने कहा कि विपक्षी नेताओं को पिछले सप्ताह संसद में सभी दलों के सदन नेताओं के साथ बैठक के दौरान एसआईआर पर चर्चा की मांग करनी चाहिए थी।

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download