हरिद्वार: मनसा देवी मंदिर में भगदड़ से 6 लोगों की मौत
मंदिर में भारी भीड़ इकट्ठी हो गई थी
By News Desk
On
Photo: PixaBay
हरिद्वार/दक्षिण भारत। हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार सुबह भगदड़ मच गई। इससे 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 15 लोगों के घायल होने की खबर है। बचाव एवं राहत अभियान शुरू कर दिया गया है तथा घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है।
प्रारंभिक मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ इकट्ठी हो गई थी। इस दौरान भगदड़ मच गई और 6 लोगों की मौत हो गई। वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं।इस घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, 'हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ मचने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस तथा अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।'
उन्होंने कहा, 'इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हूं और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। माता रानी से सभी श्रद्धालुओं के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।'
About The Author
Related Posts
Latest News
07 Dec 2025 12:16:22
Photo: @IndiGo6E X account


