सिद्दरामैया की 'हिंदू राष्ट्र' संबंधी टिप्पणी पर बसवराज बोम्मई ने दिया यह जवाब
उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक लाभ के लिए ऐसी बातें मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार कही जा रही हैं
By News Desk
On

Photo: BasavarajSBommai FB page
नई दिल्ली/बेंगलूरु/दक्षिण भारत। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया की 'हिंदू राष्ट्र' संबंधी टिप्पणी पर भाजपा सांसद बसवराज बोम्मई ने जवाब दिया है।
उन्होंने कहा, 'अगर भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ नहीं बनाया जा सकता तो कौनसा देश हिंदू राष्ट्र बनाया जा सकता है? उन्हें हमारी संस्कृति, हमारे इतिहास को समझना चाहिए।'कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'हिंदू धर्म का मतलब है मिल-जुलकर रहना। यह एक जीवन शैली है। यह कोई अस्पृश्य शब्द नहीं है।'
उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक लाभ के लिए, वोटबैंक के लिए ऐसी बातें हमारे मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार कही जा रही हैं। लोगों ने उन्हें इस लोकसभा चुनाव में सबक सिखाया है। यह अल्पसंख्यक वोटबैंक को जीतने के लिए एक राजनीतिक बयान है।
बता दें कि अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन के 'भारत हिंदू राष्ट्र नहीं है' वाले बयान पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामैया ने कहा था कि हम कहते रहे हैं कि इस देश को हिंदू राष्ट्र नहीं बनाया जा सकता।
About The Author
Related Posts
Latest News

10 Jul 2025 19:13:31
Photo: JMScindia FB Page