मुगल सल्तनत भी न तो हिंदू आस्था को हिला सकी और न सनातन को कमजोर कर सकी: भाजपा

रविशंकर प्रसाद ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया

मुगल सल्तनत भी न तो हिंदू आस्था को हिला सकी और न सनातन को कमजोर कर सकी: भाजपा

भाजपा का आरोप: कांग्रेस हिंदू आस्था का मखौल बना रही है

पटना/दक्षिण भारत। भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को बिहार के पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर खूब शब्दप्रहार किए। 

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे यह बताएं कि उन्होंने मुंबई की बैठक में क्या तय किया है? यही कि हिंदू आस्था और हिंदुत्व को बदनाम करना है।

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस और विपक्ष के नेता समझ लें कि इतने लंबे काल में मुगल सल्तनत भी न तो हिंदू आस्था को हिला सकी और न सनातन को कमजोर ही कर सकी।

सैकड़ों वर्षों का ब्रिटिश शासन भी हिंदू आस्था को चोट नहीं पहुंचा सका। हिंदू आस्था हमेशा आगे बढ़ती रही, सनातन की ज्वाला और चमकती रही ... तो ये लोग किस खेत की मूली हैं?

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सोनिया गांधी और उनकी पार्टी वोटबैंक की राजनीति में सबकुछ भूल गई हैं। कांग्रेस पार्टी हिंदू आस्था का अहित कर रही है, मखौल बना रही है, शर्मसार कर रही है।

सोनिया गांधी सुन लीजिए ... हिंदू आस्था और हिंदू चिंतन का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान। सनातन को एड्स और एचआईवी बोलना, क्या यही आपका तरीका है? सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इसका जवाब दें।

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List