अधिक फेरबदल के बिना टी20 विश्‍व कप के लिए मुख्य खिलाड़ियों की पहचान करने की जरूरत : राठौड़

अधिक फेरबदल के बिना टी20 विश्‍व कप के लिए मुख्य खिलाड़ियों की पहचान करने की जरूरत : राठौड़

नई दिल्ली/भाषा। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ ने शुक्रवार को कहा कि टी20 विश्‍व कप 2020 से पहले अधिक फेरबदल किए बिना मुख्य खिलाड़ियों का सही संयोजन तैयार करना भारत की प्राथमिकता होगी। भारत रविवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला की शुरुआत करेगा। इस श्रृंखला में भारत का लक्ष्य शिवम दुबे और संजू सैमसन जैसे युवा खिलाड़ियों को परखने का होगा।
राठौड़ ने कहा कि प्रयोग किए जा सकते हैं लेकिन वह लगातार बदलाव करने के पक्ष में नहीं हैं। राठौड़ ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, आपको अधिक बदलाव से भी बचना होगा। लेकिन एक बड़ा टूर्नामेंट आ रहा है इसलिए हमें पता होना चाहिए कि हमारी टीम के मुख्य खिलाड़ी कौन हैं और हमें इन मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा, साथ ही उन नए खिलाड़ियों को भी आजमाया जाए जो सामने आ रहे हैं। अगर वे हमारे संयोजन के लिए सही साबित होते हैं तो हमारी टीम के लिए भी उपयोगी होंगे।
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज राठौड़ ने कहा कि पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीतना एक ऐसा पहलू है जिस पर टीम को सुधार करने की जरूरत है। राठौड़ ने कहा, पिछली श्रृंखला में एक मैच में हमने जानबूझकर पहले बल्लेबाजी की और हम हार गए। यह एक पहलू है जिस पर हमने काम करने की जरूरत है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download