संन्यास से वापसी कर फिर हैदराबाद के लिए खेलना चाहते हैं रायुडू

संन्यास से वापसी कर फिर हैदराबाद के लिए खेलना चाहते हैं रायुडू

अम्बाती रायुडू

चेन्नई/भाषा। भारत के पूर्व बल्लेबाज अम्बाती रायुडू ने हाल में अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था लेकिन अब उन्होंने संन्यास से वापसी और हैदराबाद के लिए सभी तीनों प्रारूपों में खेलने की इच्छा व्यक्त की है। रायुडू ने 2019 विश्व कप के लिए अनदेखी किए जाने के बाद संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने बीसीसीआई के प्रो. रत्नाकर शेट्टी को लिखा और फिर हैदराबाद की ओर से खेलने की इच्छा व्यक्त की। शेट्टी हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) की प्रशासकों की समिति के सदस्य भी हैं।

Dakshin Bharat at Google News
शेट्टी ने शुक्रवार को फोन पर कहा, अम्बाती रायुडू ने संन्यास के अपने पूर्व फैसले से वापसी की इच्छा बताई है और खेल के सभी प्रारूपों में एचसीए के लिए खुद को उपलब्ध कराया है। रायुडू ने यह भी कहा कि उन्होंने संन्यास का फैसला जल्दबाजी में लिया था। एचसीए को भेजे ईमेल में 33 साल के इस क्रिकेटर ने चेन्नई सुपर किंग्स, भारत के महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण और हैदराबाद चयन समिति के प्रमुख नोएल डेविड का शुक्रिया अदा किया।

शेट्टी ने कहा कि रायुडू ने यह फैसला जल्दबाजी में लिया था और अच्छा है कि उन्हें यह चीज महसूस हो गई है और अब उन्होंने इससे वापसी की इच्छा व्यक्त की है। बीसीसीआई के अनुभवी प्रशासक शेट्टी ने कहा, जब उसने संन्यास लेने का फैसला किया था तो मैं हैरान हो गया था क्योंकि मुझे लगा था कि यह जल्दबाजी में लिया गया फैसला था। शेट्टी ने कहा, यह अच्छा है कि सीनियर खिलाड़ियों जैसे वीवीएस लक्ष्मण से बात करके उसे अपनी गलती का अहसास हो गया और उसने संन्यास से वापसी करने का फैसला किया।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News