सिंधू हांगकांग के सेमीफाइनल में
सिंधू हांगकांग के सेमीफाइनल में
कोलून (हांगकांग)। ओलंपिक पदक विजेता और देश की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधू ने शुक्रवार को पांचवीं सीड जापान की अकाने यामागूची को २१-१२, २१-१९ से हराकर चार लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले हांगकांग ओपन सुपर सीरी़ज बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।विश्व की तीसरे नंबर की महिला खिला़डी सिंधू ने यामागूची से यह मुकाबला ३७ मिनट में जीत लिया। भारतीय खिला़डी का सेमीफाइनल में अब छठी सीड थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन के साथ मुकाबला होगा जिनके खिलाफ सिंधू का १-४ का करियर रिकार्ड है।सिंधू और यामागूची के बीच यह मुकाबला काफी हाईप्रोफाइल माना जा रहा था। दोनों के बीच यह छठा करियर मुकाबला था जिसमें अब सिंधू ने अपना करियर रिकार्ड ४-२ पहुंचा दिया है। सिंधू ने इस जीत के साथ ही जापानी खिला़डी से इस वर्ष फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी चुका लिया।