गेल ने अब तक का उच्चतम राजस्व, पीबीटी और पीएटी हासिल किया

गेल ने अब तक का उच्चतम राजस्व, पीबीटी और पीएटी हासिल किया

समेकित आधार पर, वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही के 21,782 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में 26,176 करोड़ रुपए के साथ प्रचालन से राजस्व में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। गेल (इंडिया) लि. ने वित्तीय वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में बेहतर गैस विपणन प्रसार, उत्पाद की बेहतर कीमतों और पेट्रोकेमिकल्स और तरल हाइड्रोकार्बन में बेहतर प्रचालन दक्षता के कारण वित्तीय कार्य-निष्पादन के सभी मानदंडों को पार किया है।
 
गेल ने वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही के 21,515 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में 25,776 करोड़ रुपए के साथ प्रचालन से राजस्व में 20 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही के 3,682 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में 4,308 करोड़ रुपए तक कर पूर्व लाभ (पीबीटी) में 17 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई।  वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही के 2,863 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में 3,288 करोड़ रुपए तक कर पश्चात लाभ (पीएटी) में 15 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई।
 
पिछले साल 31 दिसंबर को समाप्त नौ माह की अवधि हेतु प्रचालन से राजस्व पिछले वर्ष की उक्त अवधि में 41,189 करोड़ रुपए से 57 प्रतिशत बढ़कर 64,678 करोड़ रुपए हो गया।  पीबीटी में वित्त वर्ष 21 की तीसरी तिमाही के 3,774 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में 10,044 करोड़ रुपए के साथ 166 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई।

Dakshin Bharat at Google News
पीएटी में मुख्यत: बेहतर गैस विपणन प्रसार, उत्पाद की बेहतर कीमतों और गैस विपणन एवं संचरण खंड में बेहतर कार्य-निष्पादन के कारण वित्त वर्ष 21 की तीसरी तिमाही के 2,983 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में 7,681 करोड़ रुपए के साथ 158 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
 
समेकित आधार पर, वित्त वर्ष 22 की दूसरी तिमाही के 21,782 करोड़ रुपए की तुलना में वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में 26,176 करोड़ रुपए के साथ प्रचालन से राजस्व में 20 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

नौ माह के आधार पर गेल ने वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में प्रचालन से समेकित राजस्व, पीबीटी एवं पीएटी में क्रमश: 65,546 करोड़ रुपए, 11,088 करोड़ रुपए तथा 8,802 करोड़ रुपए प्राप्त किए जो कि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में क्रमश: 57 प्रतिशत, 146 प्रतिशत और 141 प्रतिशत की बढ़त है।

इस संबंध में गेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मनोज जैन ने बताया कि यह कंपनी के प्रचालन से पीबीटी और पीएटी में अब तक का सबसे अधिक तिमाही राजस्व है। वास्तव में, गेल ने 31 दिसंबर को समाप्त नौ माह की अवधि के दौरान, पिछले किसी भी वित्तीय वर्ष में हासिल किए गए उच्चतम पीएटी को पहले ही पार कर लिया है। गेल ने मुख्य रूप से पाइपलाइनों, पेट्रोकेमिकल्स, जेवी को इक्विटी आदि पर 5,034 करोड़ रुपए के कैपेक्स का व्यय किया है। गेल ने ओएनजीसी त्रिपुरा पावर कंपनी में आईएलएफएंडएस से 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है।  

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download