‘ऑफिस ब्वॉय’ ने केबीसी-9 से 25 लाख रुपये जीतकर खोला ‘राज’

‘ऑफिस ब्वॉय’ ने केबीसी-9 से 25 लाख रुपये जीतकर खोला ‘राज’

नई दिल्ली। राजस्थान के गंगापुर के रहने वाले योगेश शर्मा ने कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी)-9 में 25 लाख रुपये जीतकर अपनी जिंदगी का ऐसा राज खोला कि सेट पर ही मौजूद उनके पिता की आंखों में आंसू आ गए वहीं अनेक दर्शक भी भावुक हुए बिना नहीं रह सके।

इससे पूर्व भी केबीसी का हिस्सा रह चुके ‘अध्यापक’ योगेश शर्मा उस समय हॉट सीट तक नहीं पहुंच सके थे। जब वापस गंगापुर पहुंचे तो उन्हें लोग पूछते कितने पैसे जीत कर आए, यहां तक कि जिस स्कूल में वे पढ़ाते थे उस स्कूल के बच्चे भी उनसे पूछते सर, कितने पैसे जीते।

अपना मजाक बनता देख उन्होंने गंगापुर छोड़ पत्नी के साथ जयपुर की ओर रुख कर लिया। नौकरी की तलाश करते-करते हालात ऐसे बन गए कि वे ऑफिस ब्वॉय बनकर रह गए। लेकिन केबीसी में आने का लक्ष्य लिए योगेश निरंतर प्रयत्नशील रहे।

इस बार ‘ऑफिस ब्वॉय’ योगेश ने केबीसी को उम्दा तरीके से खेला और हॉट सीट पर पहुंच कर 25 लाख रुपये जीतकर लौटे। योगेश के ऑफिस ब्वॉय के रुप में नौकरी करने की बात भी सिर्फ उनकी पत्नी को ही मालूम थी।

केबीसी को होस्ट कर रहे मशहूर सिने अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी उनके जीवन के इस राज का पता चला तो उन्होंने भी योगेश की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि काम कोई भी हो छोटा नहीं होता है, यही बात योगेश की पत्नी भी हमेशा उन्हें कहती रहती है। योगेश अब इस जीती हुई राशि से अपना स्वयं का स्कूल खोलेंगे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

कांग्रेसी सिर्फ वादा करते हैं, उसे कभी पूरा नहीं करते: शाह कांग्रेसी सिर्फ वादा करते हैं, उसे कभी पूरा नहीं करते: शाह
शाह का आरोप- कांग्रेस ने ‘ग़रीबी हटाओ’ का नारा तो दिया, लेकिन ग़रीबों के लिए कोई काम नहीं किया
कर्नाटक के तेज विकास के लिए भाजपा की पूर्ण बहुमत की स्थिर सरकार बहुत जरूरीः मोदी
राहुल की प्रेसवार्ता पर भाजपा का पलटवार- आलोचना करने का अधिकार है, बेइज्जती करने का नहीं
कर्नाटकः कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्दरामैया, शिवकुमार को यहां से टिकट
संसद सदस्यता रद्द किए जाने के बाद क्या बोले राहुल गांधी?
गरीबों की सेवा को सर्वाेच्च लक्ष्य बनाकर भाजपा सरकार ने सही मायने में उन्हें सशक्त बनायाः मोदी
महंगी पड़ी टिप्पणी