टीआरएस सांसद के पास नहीं है भारतीय नागरिकता

टीआरएस सांसद के पास नहीं है भारतीय नागरिकता

हैदराबाद। क्या कभी आप सोच सकते हैं कि ऐसा नेता जिसके पास हमारे देश की नागरिकता ही नहीं हो और जनता उसे विधायक बना दे। जी हां ऐसा हुआ है और वह भी हमारे देश में। हम बात कर रहे है तेलंगाना राज्य की। राज्य के करीमनगर जिला के वेमुलावा़डा से विधायक चिन्नमनेनी रमेश के पास हमारे देश की नागरिकता ही नहीं बची है। रमेश तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) पार्टी के नेता हैं। मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट के द्वारा २८ अगस्त को मिले आदेश के बाद यह बात कही कि जर्मनी की नागरिकता रखने वाले विधायक रमेश ने गलत सूचना देकर भारतीय नागरिकता हासिल की और अब वह भारतीय नागरिकता के तमाम पैमानों पर भी फेल साबित हो रहे हैं।चिन्नमनेनी रमेश, तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के वेमुलावा़डा (करीमनगर जिला) से विधायक हैं। साथ ही महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव के भतीजे और तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव के रिश्तेदार भी हैं। रमेश बाबू वर्ष २००९ में तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) के टिकट पर वेमुलावा़डा से चुनाव जीते थे। वर्ष २०१० में वह टीआरएस में शामिल हो गए और उपचुनाव में फिर से जीत हासिल की। वर्ष २००९ में रमेश बाबू से १,८०० मतों से पराजित होने वाले कांग्रेस नेता ए. श्रीनिवास ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया कि जर्मनी की नागरिकता रखने वाले रमेश ने गलत सूचना देकर भारतीय नागरिकता हासिल की। याचिका के अनुसार रमेश बाबू ने नागरिकता अधिनियम, १९५५ के तहत नागरिकता के लिए अर्जी दी थी। इसके मुताबिक भारत में १२ महीनों तक निवास करने वाला व्यक्ति ही नागरिकता के लिए आवेदन कर सकता है। इस पूरे मामले के सामने आने के बाद रमेश का कहना है कि वह इस मामले में आगे अपील करेंगे। जो आम आदमी के मुद्दों पर मुझसे ल़डाई नहीं ल़ड पा रहे इस तरह झूठे मामलों में फंसा कर मुझे बदनाम करने की साजिश रच रहा है। रमेश ने करीमनगर कलेक्टर के यहां नागरिकता के लिए ३१ मार्च, २००८ को दी गई अर्जी में कहा था कि वह २२ जनवरी, २००७ से भारत में रह रहे हैं। श्रीनिवास ने इस तथ्य को फर्जी बताया था। रमेश ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की बात कही है। जर्मन महिला से शादी करने वाले रमेश वर्ष १९७६ से जर्मनी में रह रहे हैं, जबकि वर्ष १९९३ को उन्हें वहां की नागरिकता मिली थी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

गांदरबल हमला: व्यापक तलाशी अभियान का आगाज, सबूत ढूंढ़ने में जुटे एनआईए के अधिकारी गांदरबल हमला: व्यापक तलाशी अभियान का आगाज, सबूत ढूंढ़ने में जुटे एनआईए के अधिकारी
Photo: NIA
हिज़्बुल्लाह ने इज़राइल के हर्मीस-900 ड्रोन को मार गिराने का दावा किया
ये पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोले- 'यूक्रेन युद्ध में मध्यस्थ बनने के लिए भारत के पास है विश्वसनीयता'
जब तक आतंकी हमले बंद न करे पाक, न हो उसके साथ कोई बातचीत: फारूक अब्दुल्ला
उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक को कक्षा 8 से 10 की अर्धवार्षिक परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने से रोका
निर्दोष नागरिकों की हत्या करना और हिंसा फैलाना अपराध हैं: प्रियंका वाड्रा
डिजिटल मंच और राष्ट्रीय सुरक्षा