द. कश्मीर: सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, 2 बड़े ऑपरेशनों में 6 आतंकवादी ढेर
पाकिस्तान के मंसूबों को किया जा रहा नाकाम

Photo: ADGPI FB Page
श्रीनगर/दक्षिण भारत। सुरक्षा बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया और पिछले तीन दिनों में कश्मीर में छह खूंखार आतंकवादियों को मार गिराया।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए जीओसी विक्टर फोर्स मेजर जनरल धनंजय जोशी ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में दो बड़े ऑपरेशन चलाए गए।मेजर जनरल जोशी ने संवाददाताओं को बताया, 'सीआरपीएफ, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर केल्लर (शोपियां) और त्राल (पुलवामा) में इन अभियानों को अंजाम दिया। छह आतंकवादियों को मार गिराया गया। यह सुरक्षा बलों के बीच घनिष्ठ समन्वय से ही संभव हो सका।'
आईएसआई मॉड्यूल का भंडाफोड़
पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने पाकिस्तान स्थित और आईएसआई नियंत्रित नार्को-तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और इसके भारतीय संचालक को 85 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि इस मॉड्यूल का संचालन ब्रिटेन स्थित एक ड्रग संचालक द्वारा किया जा रहा था।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'वर्ष 2025 की सबसे बड़ी ड्रग जब्ती में, तरनतारन पुलिस ने ब्रिटेन स्थित ड्रग हैंडलर लल्ली द्वारा संचालित एक सीमा पार, आईएसआई नियंत्रित-पाकिस्तान आधारित नार्को-तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और उसके भारत स्थित ऑपरेटिव अमरजोत सिंह उर्फ जोता संधू, गांव भिट्टेवाड़, अमृतसर ग्रामीण निवासी को गिरफ्तार किया और 85 किलोग्राम हेरोइन बरामद की।'
अमरजोत सीमा पार के तस्करों से खेप हासिल करता था और पूरे पंजाब में ड्रग्स की आपूर्ति करता था। उसका घर नेटवर्क के लिए एक प्रमुख ठिकाने के रूप में काम करता था। एफआईआर दर्ज कर ली गई और जांच चल रही है, ताकि आगे की कड़ी का पता लगाया जा सके। हम सक्रियता से सुरागों का पीछा कर रहे हैं और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारियां और बरामदगी होने की उम्मीद है।
About The Author
Related Posts
Latest News
