मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने भारत की राजनीतिक संस्कृति को बदल दिया: जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया

Photo: @bjp YouTube Channel
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर सोमवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश में 11 साल पहले तुष्टीकरण व समाज को खंडित करके अपनी कुर्सी को सुरक्षित रखना राजनीतिक संस्कृति का तरीका बन गया था।
उन्होंने कहा कि साल 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली जिम्मेदार व जवाबदेह सरकार आई है, जिसने रिपोर्ट कार्ड की राजनीति शुरू की; हम जो काम कर रहे हैं, उसे जनता के सामने रखें। पिछले 11 साल में मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने भारत की राजनीति की संस्कृति को बदला है।नड्डा ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में हम 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' के मंत्र को लेकर आगे बढ़े हैं। देश मान चुका था कि यह संभव नहीं है, लेकिन मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाया। लोकसभा में टर्नआउट 58.46 प्रतिशत रहा, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में टर्नआउट 63 प्रतिशत रहा। यह बदलाव, मोदी सरकार के साहसिक निर्णय की वजह से आया है।
नड्डा ने कहा कि पिछले दशक में हमने एससी-एसटी-ओबीसी समेत समाज के सभी वर्गों की चिंता की है। उसी तरीके से हमने महिला-नेतृत्व विकास को आगे बढ़ाया है। महिलाओं को पायलट बनाने से लेकर आर्मी में कमीशन देने तक, सैनिक स्कूलों में दाखिले से लेकर एनडीए में भर्ती तक, लखपति दीदी से लेकर एसएचजी को प्रमोट करने तक, मोदी सरकार में महिलाओं और एससी-एसटी-ओबीसी सभी को मुख्य धारा से जोड़ा गया है।
नड्डा ने कहा कि हम 'गरीबी हटाओ' का नारा लेकर नहीं चले हैं, हमने गरीब कल्याण करके दिखाया है। आंकड़े इस बात का सबूत हैं। देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। इसी तरीके से अति गरीबी में 80 प्रतिशत की कमी आई है।
नड्डा ने कहा कि मैं बात करूं, नोटबंदी की, तो मुझे याद है कि कैसे हमारे राजनीतिक दल लाभ उठाने के लिए जनता को उकसा रहे थे। आप भूल गए होंगे, लेकिन मैं भूलता नहीं, लेकिन भारत का आम व्यक्ति बैंक के सामने घंटों खड़ा रहा और मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले का समर्थन किया। जब नेतृत्व पर भरोसा होता है तो जनता समर्थन करती है।
नड्डा ने कहा कि 'स्वच्छ भारत अभियान' सिर्फ शौचालय बनाने तक सीमित नहीं है। स्वास्थ्य के नजरिए से देखें तो भी हमें इसका सीधा फायदा मिला है। डीबीटी ट्रांजैक्शन में करीब 130 गुना वृद्धि हुई है, और जेएएम त्रिनिटी ने 3.9 लाख करोड़ रुपए की लीकेज को रोका है।
नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर समस्या का सामने से सामना किया है। जब उरी की घटना हुई, तब मोदी ने कहा था कि इसका जवाब दिया जाएगा। इसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक हुई। जब पुलवामा की घटना हुई, तब मोदी ने कहा था कि 'तुमने बहुत बड़ी गलती कर दी है और इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।' इसके बाद बालाकोट एयरस्ट्राइक हुई।
नड्डा ने कहा कि इस बार जब पहलगाम की घटना हुई, तब उन्होंने मधुबनी, बिहार में कहा था कि 'कल्पना से भी परे जवाब दिया जाएगा' और ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकियों के 9 ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए।
नड्डा ने कहा कि साल 1995 में नरसिम्हा राव के समय में चिनाब ब्रिज का शिलान्यास हुआ था। अटलजी ने इसे राष्ट्रीय महत्त्व की परियोजना घोषित किया और मोदी ने इस प्रोजेक्ट को पूरा किया और 6 जून को देश को समर्पित किया। समस्याओं को टालते रहना इस सरकार की न नीति रही और न रीति रही। सरकार ने समाज के सभी वर्गों की चिंता करते हुए कोशिश की कि उनके जीवन में सुधार हो और आज हम पूरी ताकत के साथ विकसित भारत की ओर छलांग लेने को तैयार हैं।