बांग्लादेश: कॉलेज परिसर में वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, 19 लोगों की मौत
100 से ज्यादा घायल
Photo: Google Map
ढाका/दक्षिण भारत। बांग्लादेश में सोमवार दोपहर को ढाका के एक कॉलेज परिसर में बांग्लादेश वायुसेना के एफ-7 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा घायल हो गए।
इससे पहले, उत्तरा आधुनिक मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उप निदेशक डॉ. बजलुर रहमान ने एक मौत की पुष्टि की थी।संस्थान के अधिकारी डॉ. अभिजीत ने कहा कि इस विमान हादसे के बाद राष्ट्रीय बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी संस्थान में एक और व्यक्ति की मौत हो गई तथा अब तक 50 से अधिक जले हुए मरीज आ चुके हैं।
इसके अलावा, छठी कक्षा का एक छात्र मृत अवस्था में ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। डीएमसी में बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर बिधान सरकार ने यह जानकारी दी।
उत्तरा आधुनिक अस्पताल के डॉ. बजलुर ने बताया, 'प्राथमिक उपचार के बाद लगभग 60 घायलों को बर्न इंस्टीट्यूट रेफर कर दिया गया, जबकि मामूली रूप से घायल 25 लोगों का यहां इलाज चल रहा है।'
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन ने बताया कि विमान ने स्थानीय समायानुसार अपराह्न 1:06 बजे उड़ान भरी।
हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी घटना की पुष्टि की, लेकिन हताहतों या दुर्घटना के कारण के बारे में तत्काल विवरण नहीं दिया।


