एमयूडीए मामला: रणदीप सुरजेवाला ने 'फर्जी प्रचार' के लिए भाजपा की आलोचना की
कहा- 'सत्य की जीत हुई है'
 
                                                 Photo: RSSurjewala FB Page
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के कर्नाटक प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को भाजपा पर एमयूडीए मामले में मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या के खिलाफ झूठे आरोप गढ़ने का आरोप लगाया। उन्होंने मामले में ईडी के नोटिस को रद्द करने वाले कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखने के सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत किया।
मीडिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले ने ईडी-भाजपा साझेदारी के 'फर्जी प्रचार' को अमान्य कर दिया है।एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, 'भाजपा ने एमयूडीए को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या के खिलाफ झूठे आरोप गढ़े हैं। भाजपा ने एमयूडीए को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरामय्या के खिलाफ महीनों तक विरोध प्रदर्शन किया।'
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'भाजपा ने राज्यपाल कार्यालय का दुरुपयोग किया और एमयूडीए को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी के खिलाफ ईडी को लगा दिया था। भाजपा ने एमयूडीए को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री पर दुर्भावनापूर्ण तरीके से झूठे आरोप लगाए थे।'
रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'उच्चतम न्यायालय ने आज और इससे पहले उच्च न्यायालय ने ईडी-भाजपा साझेदारी के फर्जी प्रचार को खारिज कर दिया। सत्य की जीत हुई है! सत्यमेव जयते।'


 
                  
          
          
          
         

 
             
                 
                 
                 
                 
                 
                