ट्रंप ने फिर दिखाया बड़बोलापन, अब कर दिया यह दावा

शांति पुरुष बनने का नाटक कर रहे ट्रंप

ट्रंप ने फिर दिखाया बड़बोलापन, अब कर दिया यह दावा

Photo: WhiteHouse FB Page

न्यूयॉर्क/वॉशिंगटन/दक्षिण भारत। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया 'युद्ध' को रोका और संघर्ष में पांच विमानों को मार गिराया गया।

Dakshin Bharat at Google News
उन्होंने यह भी दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष 'संभवतः परमाणु युद्ध में परिणत होने वाला था'।

उन्होंने कांग्रेस सदस्यों के साथ व्हाइट हाउस में आयोजित एक स्वागत समारोह में कहा, 'हमने भारत और पाकिस्तान, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और रवांडा के बीच युद्ध रोक दिए।'

ट्रंप ने कहा, 'उन्होंने पाँच विमान मार गिराए और यह आगे-पीछे, आगे-पीछे, आगे-पीछे होता रहा। मैंने उन्हें फ़ोन किया और कहा, 'सुनो, अब और व्यापार नहीं। अगर ऐसा करोगे, तो आपका भला नहीं होगा। वे दोनों शक्तिशाली परमाणु संपन्न देश हैं और ऐसा होता ही, और कौन जानता है कि इसका अंजाम क्या होता? और मैंने इसे रोक दिया।'

ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका ने ईरान की पूरी परमाणु क्षमता को नष्ट कर दिया है और कोसोवो और सर्बिया के बीच संघर्ष को भी रोक दिया है।

ट्रंप ने कहा, 'और कुछ अन्य लोगों ने कहा कि हमने युद्ध नहीं रोका, लेकिन हमने वह रोका जो संभवतः युद्ध में बदल सकता था। हम सदन में अमेरिका की सराहना के रूप में ऐसा करते हैं। ठीक है, क्या आपको लगता है कि (पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो) बाइडेन ऐसा करेंगे? मुझे ऐसा नहीं लगता। क्या आपको लगता है कि उन्होंने कभी इनमें से किसी देश के बारे में सुना है? मुझे ऐसा नहीं लगता।'

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download