राष्ट्रपति ने जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर किया
विपक्षी नेताओं ने हैरानी जताई

Photo: jdhankhar1 Instagram account
नई दिल्ली/दक्षिण भारत। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धनखड़ के लिए अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनके द्वारा की गई देशसेवा की तारीफ की है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'जगदीप धनखड़ को भारत के उपराष्ट्रपति सहित कई भूमिकाओं में देश की सेवा करने का अवसर मिला है। मैं उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'वहीं, धनखड़ के इस्तीफे पर विपक्षी नेताओं ने हैरानी जताई और कयासों का दौर जारी है। भाकपा के एक सांसद ने कहा कि केवल दो व्यक्ति- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ही इसे समझा सकते हैं।
धनखड़ ने सोमवार शाम को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू को अपना इस्तीफा भेजकर कहा कि वे तत्काल प्रभाव से पद छोड़ रहे हैं।
भाकपा सांसद पी संदोष कुमार ने कहा कि धनखड़ के इस्तीफे के कई अन्य कारण भी हो सकते हैं।
धनखड़ के इस्तीफे के बाद मंगलवार को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सुबह के सत्र की कार्यवाही की अध्यक्षता की। भारत के उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति होते हैं। आमतौर पर धनखड़ दिन की शुरुआत में कार्यवाही की अध्यक्षता करते थे।
About The Author
Related Posts
Latest News
