'भारत को भारत ही बोला जाए' गीत का राजस्थानी वर्जन हुआ रिलीज
महेंद्र मुणोत अभिनीत इस वीडियो में दिखी राजस्थानी संस्कृति

तीन भाषाओं में इस गीत का वीडियो बनाया है
बेंगलूरु/दक्षिण भारत। ‘मैं भारत हूं फाउंडेशन’ द्वारा भारत नाम सम्मान गीत 'भारत इज भारत नॉट इंडिया’ अब तक 22 भाषाओं में बनाया जा चुका है। लता हया की रचना को प्रसिद्ध संगीत निर्देशक दिलीप सेन ने संगीत दिया और मोहम्मद सलामत एवं रेखा राव ने गाने को अपनी आवाज दी।
उसी श्रृंखला में बेंगलूरु के जाने-माने समाजसेवी व देशप्रेमी महेन्द्र मुणोत ने खुद अभिनीत कर आनंद सिनेमा के बैनर तले तीन भाषाओं में इस गीत का वीडियो बनाया है, जो हिंदी एवं अंग्रेजी भाषा में पहले ही रिलीज हो चुका है, जो पूरे देश में लोकप्रिय हुआ है।मुणोत ने एक बार फिर राजस्थानी भाषा में गीत का वीडियो बनाया है जिसमें राजस्थानी संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। दीपक एवं रेखा राव ने इस राजस्थानी भाषा के गीत में अपनी आवाज दी तथा बीपी हरिहरन ने वीडियो का निर्देशन किया है।
गत दिनों केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने गीत का वीडियो रिलीज किया। महेन्द्र मुणोत ने बताया कि इस गीत का फिल्मांकन मुणोत के मूल ग्राम राजस्थान के लांबिया गांव सहित एवं राजस्थान के अन्य पर्यटन स्थलों पर किया है। साथ ही हेसरघट्टा स्थित राजस्थानी ढाणी रिसोर्ट में भी इस गीत को फिल्माया गया है तथा इसमें स्थानीय विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों ने अभिनय किया है।
About The Author
Latest News
